Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsChit Fund Scam Victims Demand Justice in Sahawar Meeting

चिट फंड घोटाला पीड़ितों ने सहावर में किया प्रदर्शन

Agra News - चिट फंड घोटाला पीड़ितों ने सहावर में बैठक में आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने जिला प्रशासन से ठगी की राशि वापस करने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 6 Jan 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on

चिट फंड घोटाला पीडितों ने सहावर में हुई बैठक में आक्रोश व्यक्त किया। जिला प्रशासन से ठगी की राशि वापस कराने की मांग की। चेतावनी दी है कि यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन भी करेंगे। चिटफंड कंपनी घोटाला ठगी संघर्ष समिति की बैठक सहावर कस्बा के एटा रोड स्थित एक गार्डन में हुई। इस दौरान समिति ने प्रशासन से पीड़ित ठगी के शिकार लोगों के रुपये वापस कराए जाने की मांग की। चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हई तो कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करेंगे। समिति अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा ने कहा कि ठगी के शिकार लोगों के आवेदन जमा हुए एकवर्ष से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन शासन की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द ठगी पीड़ितों का पैसा प्रशासन वापस कराए। बैठक के दौरान समिति के चंद्रपाल वर्मा, नौशाद, रिजवान हसन, मुशीर अहमद, देवेंद्र मौर्य, उम्मेद खां, आबिदा वेगम, किशन सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें