Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After terrorist Pannu another person threatens to blow up Maha Kumbh with a bomb

आतंकी पन्नू के बाद एक और शख्स न दी महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी, हाई अलर्ट पर प्रशासन

खालिस्तानी आतंकी पन्नू के बाद एक और शख्स ने महाकुम्भ में बम धमाका करने की धमकी दी है। नसर पठान नाम से बनी आईडी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर धमकी भरा पोस्ट किया गया है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, महाकुंभWed, 1 Jan 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ में एक बार फिर बम ब्लास्ट की धमकी मिली है। खालिस्तानी आंतकी पन्नू के बाद एक और शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर धमकी भरा पोस्ट किया है। उधर, मेला क्षेत्र के कोतवाली प्रभारी देवेंद्र शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं साइबर पुलिस की टीम मामले की विवेचना में जुटी है।

कुम्भ पुलिस के अनुसार मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर nasar_kattar_miya नाम की ID से महाकुम्भ में बम ब्लास्ट करने की धमकी पोस्ट किया गया है। साथ ही बम ब्लास्ट में कम से कम एक हजार लोगों की बम ब्लास्ट से जान जाने की की बात लिखी। मामले की जानकारी होते ही कुम्भ पुलिस में खलबली मच गई। जब आईडी की चेक किया गया तो किसी नसर पठान नामक युवक के नाम रजिस्टर्ड है। मेला कोतवाली प्रभारी देवेंद्र शर्मा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही मेला साइबर पुलिस को विवेचना करने की जिम्मेदारी दी गई है।

इस मामले वर्जन एसएसपी कुम्भ राजेश द्विवेदी ने बताया कि नसर पठान नामक युवक की इंस्टाग्राम आईडी से महाकुम्भ को लेकर धमकी दी गई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर साइबर टीम को विवेचना की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें:पीलीभीत एनकाउंटर का बदला महाकुंभ में लेंगे, आतंकी पन्नू ने वीडियो पर दी धमकी
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में आया पन्नू तो फुटबॉल बनाकर खेलेंगे, धमकी पर अखाड़ा परिषद बाेला

धमकी के बाद प्रयागराज में प्रशासन हाई अलर्ट

महाकुम्भ के आतंक फैलाने वाली दूसरी धमकी के बाद मेला पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है। मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। एटीएस, बम निरोधक दस्ता व अन्य सुरक्षा एजेंसियां की भी सतर्कता बढ़ गई है। मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हर एक व्यक्ति की गहनता से जांच की जा रही है। इसके अलावा सड़क, जल व वायु मार्ग पर भी विशेष निगरानी तेज कर दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें