महाकुंभ में आया पन्नू तो फुटबॉल बनाकर खेलेंगे, धमकी पर अखाड़ा परिषद की तीखी प्रतिक्रिया
खालिस्तानी समर्थक आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू के महाकुंभ को लेकर दी गई धमकी पर अखाड़ा परिषद की तीखी प्रतिक्रिया दी है। पन्नू मानसिक रोगी हो चुका है, जो ऐसे बयान जारी कर रहा है। अगर वो महाकुंभ में नजर भी आया तो अखाड़े के संत उसे फुटबॉल बनाकर खेलेंगे।
खालिस्तानी समर्थक आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू के महाकुंभ को टारगेट करने के बयान पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि पन्नू मानसिक रोगी हो चुका है, जो ऐसे बयान जारी कर रहा है। अगर वो महाकुंभ में नजर भी आया तो अखाड़े के संत उसे फुटबॉल बनाकर खेलेंगे। महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि महाकुंभ प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की अगुवाई में पूरी तरह से सुरक्षित है।
पीलीभीत में तीन आतंकियों के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद पन्नू ने इसका बदला महाकुम्भ में लेने का ऐलान किया है। दरअसल, मंगलवार सुबह 11 बजे सोशल मीडिया प्लेटफार्म ऐक्स पर खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी भरा एक वीडियो शेयर किया था। शेयर किए वीडियो में मुठभेड़ में मारे गए तीनों खालिस्तानी आतंकियों को निर्दोष बताते हुए प्रयागराज महाकुंभ में इसका बदला लेने की धमकी दी थी। पन्नू की इस धमकी पर जब अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने दो टूक कहा कि पन्नू केवल टीआरपी बढ़ाने के लिए ऐसे बयान दे रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम हिन्दुओं और सिखों के रिश्ते हमेशा से अच्छे रहे हैं। कुछ लोग केवल बदनाम करने के लिए ऐसी साजिश रचते हैं।
खालिस्तानी समर्थक आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू के महाकुंभ को टारगेट करने के बयान पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि पन्नू मानसिक रोगी हो चुका है, जो ऐसे बयान जारी कर रहा है। अगर वो महाकुंभ में नजर भी आया तो अखाड़े के संत उसे फुटबॉल बनाकर खेलेंगे। महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि महाकुंभ प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की अगुवाई में पूरी तरह से सुरक्षित है।
पीलीभीत में तीन आतंकियों के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद पन्नू ने इसका बदला महाकुम्भ में लेने का ऐलान किया है। पन्नू की इस धमकी पर जब अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने दो टूक कहा कि पन्नू केवल टीआरपी बढ़ाने के लिए ऐसे बयान दे रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम हिन्दुओं और सिखों के रिश्ते हमेशा से अच्छे रहे हैं। कुछ लोग केवल बदनाम करने के लिए ऐसी साजिश रचते हैं।
वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अवध ओझा ने श्रीकृष्ण का अवतार बताया। इस पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का समय अब पूरा हो चुका है, दिल्ली की जनता उनके बारे में जान चुकी है। अब आने वाले समय में लोग खुद ही न्याय करेंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अपनी छोटी कार से ही हमेशा जाएंगे। बाद में उनकी शानशौकत भरी जिंदगी को सभी ने देखा। भ्रष्टाचार के आरोप में वो जेल तक गए थे।