Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Pilibhit encounter revenge in Mahakumbh terrorist Pannu issued VIDEO threat

पीलीभीत एनकाउंटर का बदला महाकुंभ में लेंगे, आतंकी पन्नू की धमकी, जारी किया VIDEO

यूपी के पीलीभीत में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के तीन आतंकियों के एनकाउंटर से भड़के सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने महाकुंभ में इसका बदला लेने की गीदड़ भभकी दी है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, पीलीभीत संवाददाताTue, 24 Dec 2024 08:23 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के पीलीभीत में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के तीन आतंकियों के एनकाउंटर से भड़के सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने महाकुंभ में इसका बदला लेने की गीदड़ भभकी दी है। एसएफजे के जनरल काउंसिल गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर प्रधानमंत्री और यूपी और पंजाब के मुख्यमंत्री को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए सबक सिखाने की धमकी दी है। वीडियो का संज्ञान लेकर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, मंगलवार को तीनों आतंकियों के शवों का पोस्टमार्टम भी कराया गया। मामले की तह तक पहुंचने के लिए एनआईए और एटीएस ने पीलीभीत में डेरा डाल दिया है।

सोमवार सुबह पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ में संयुक्त कार्रवाई करते हुए पंजाब के गुरदासपुर जिले के तीन खालिस्तानी आतंकियों गुरविंदर, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसनप्रीत उर्फ प्रताप सिंह को ढेर कर दिया था। एनकाउंटर के 24 घंटे बाद मंगलवार सुबह 11 बजे सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी भरा एक वीडियो शेयर किया। इसमें मुठभेड़ में मारे गए तीनों खालिस्तानी आतंकियों को निर्दोष बताते हुए प्रयागराज महाकुंभ में इसका बदला लेने की धमकी दी गई है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में कोई गड़बड़ी ना हो, आतंकियों के एनकाउंटर के बाद अफसरों से बोले योगी

पन्नू ने तीनों आतंकियों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की मदद देने की बात भी कही है। आतंकी पन्नू ने 14 व 29 जनवरी और तीन फरवरी को महाकुंभ में बदला लेने की बात कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के प्रति अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सबक सिखाने की भी धमकी दी है। पीलीभीत पुलिस की सोशल मीडिया सेल की ओर से इस मामले में साइबर थाने में आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:यूपी के पीलीभीत में एनकाउंटर, 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर; पुलिस चौकी पर किया था हमला
ये भी पढ़ें:खालिस्‍तान जिंदाबाद फोर्स से थे पीलीभीत एनकाउंटर में ढेर आतंकी, खतरनाक थे इरादे

वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम

पुलिस की निगरानी में मंगलवार को तीनों आतंकियों के शवों का पोस्टमार्टम हुआ। डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया, जो शाम तक चला। तीनों आतंकियों के परिजन भी मंगलवार दोपहर को पीलीभीत पहुंच गए। परिजनों ने कहा कि इन तीनों के किसी अपराध में संलिप्त होने के बारे में जानकारी नहीं थी।

एनआईए और एटीएस ने डाला डेरा

तीनों आतंकियों के एनकाउंटर के बाद एनआईए और एटीएस की टीम ने सोमवार शाम से ही पीलीभीत में डेरा डाल दिया है। टीमें इन आतंकियों के मददगार स्लीपिंग मॉड्यूल्स के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। अब तक की जांच में सामने आया है कि तीनों आतंकी पंजाब से निजी बस में सवार होकर पूरनपुर पहुंचे थे। लखीमपुर में उनकी एक रिश्तेदारी की बात भी सामने आई है। इन सब बिंदुओं पर भी टीमें जांच कर रही हैं।

पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडेय ने कहा कि पन्नू का वीडियो वायरल होने के मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उक्त अकाउंट कहां से संचालित हो रहा है। वहीं, इस पोस्ट को किन लोगों ने वायरल किया है, उनका भी पता लगाया जा रहा है। अन्य सभी बिंदुओं पर भी जांच चल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें