बारहवीं की मेरिट से भी ले सकेंगे बीटेक में एडमिशन, यूपी के इस यूनिवर्सिटी ने खोले दरवाजे
सीयूईटी, जेईई के साथ इंटरमीडिएट की मेरिट के आधार पर भी छात्रों को बीटेक में प्रवेश मिलेगा। लखनऊ स्थित एकेयूटी ने 12वीं पास छात्रों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। वहीं बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद में विश्वविद्यालय के फार्मेसी इंस्टीट्यूट और मैनेजमेंट भवन का निर्माण होगा।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में अब सीयूईटी, जेईई के साथ इंटरमीडिएट की मेरिट के आधार पर भी छात्रों को बीटेक में प्रवेश मिलेगा। बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद में विश्वविद्यालय के फार्मेसी इंस्टीट्यूट और मैनेजमेंट भवन का निर्माण होगा। साथ ही विवि के नए परीक्षा भवन के निर्माण का भी फैसला हुआ। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कार्य परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में विद्या परिषद, वित्त समिति और बिल्डिंग समिति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।
कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि अब विवि बीटेक में सीयूईटी, जेईई की मेरिट के साथ ही 12वीं के नंबर की मेरिट के आधार पर भी प्रवेश लेगा। इसके लिए अभ्यर्थी को भौतिकी, रसायन व गणित विषय का होना चाहिए। कार्य परिषद की बैठक में ऑटोनॉमस होने के लिए आवेदन करने वाले कॉलेजों के निरीक्षण और आख्या प्रस्तुत करने के लिए समिति गठित करने पर सहमति बनी। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय को समिति गठित करने के लिए नामित किया गया है। इनोवेशन हब में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की नियुक्ति के प्रस्ताव पर भी अनुमोदन प्रदान किया गया। प्रति कुलपति प्रो. राजीव कुमार, प्राविधिक शिक्षा के विशेष सचिव अन्नावि दिनेश कुमार, अपर निदेशक कोषागार विवेक कुमार सिंह वित्त अधिकारी केशव सिंह, आईईटी के निदेशक प्रो. विनीत कंसल, कैश के निदेशक प्रो. वीरेंद्र पाठक सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
बीटेक आठवें सेमेस्टर की पूरी कक्षाएं ऑनलाइन
एकेटीयू में बीटेक पाठ्यक्रम के सातवें सेमेस्टर की 50 फीसदी और आठवें सेमेस्टर की कक्षाएं पूरी तरह से ऑनलाइन चलाने के फैसले को अंतिम मंजूरी दी गई। इससे अंतिम वर्ष के छात्रों को इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट कार्य, इंडस्ट्री में काम करने और सिविल सर्विसेस, गेट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए मदद मिलेगी।
वर्किंग प्रोफेशनल की कक्षाएं शाम को चलेंगी
बैठक में वर्किंग प्रोफेशनल को बीटेक करने की भी सुविधा पर भी बैठक में मुहर लगी। ऐसे लोगों को लेटरल एंट्री की अर्हता के साथ बीटेक में प्रवेश दिया जाएगा। इनकी कक्षाएं शाम को संचालित की जाएंगी। कोर्स पूरा करने के लिए इन्हें एक अतिरिक्त सेमेस्टर की भी पढ़ाई करनी होगी।
इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
1. डिग्रियों को सुरक्षित रखने के लिए ब्लॉकचेन तकनीकी का इस्तेमाल होगा।
2. यूपीआईडी नोएडा में संचालित एमबीए पाठ्यक्रम की 50 फीसदी सीट वर्किंग प्रोफेशनल के लिए आरक्षित करने पर सैद्धांतिक सहमति बनी।
3. बीसीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए इंटरमीडिएट में गणित की अनिवार्यता खत्म।
4. डुएल डिग्री प्रस्ताव को अनुमोदन मिला। इससे विद्यार्थी एकेटीयू के अलावा किसी अन्य विश्वविद्यालय से भी ऑनलाइन माध्यम से किसी अन्य विश्वविद्यालय से डिग्री ले सकता है।
5. अधिकतम 40 प्रतिशत क्रेडिट के कोर्स मूक्स के जरिए चलाए जा सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।