Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़miscreants dragged the girl on the road after failing to rob her in Muzaffarnagar

यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद, लूट में विफल होने पर युवती को सड़क पर घसीटा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

मुजफ्फरनगर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र में घर लौट रही युवती से बाइक सवार बदमाशों ने बैग लूटने की कोशिश की। युवती ने बैग नहीं छोड़ा तो बदमाश युवती को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, संवाददाता, मुजफ्फरनगरTue, 11 March 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद, लूट में विफल होने पर युवती को सड़क पर घसीटा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

यूपी के मुजफ्फरनगर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र में नौकरी कर लौट रही युवती से बाइक सवार बदमाशों ने बैग लूटने की कोशिश की। युवती ने बैग नहीं छोड़ा तो बदमाश युवती को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश में दो टीमें गठित की हैं।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी की रहने वाली सोनिया एक कपड़े की दुकान पर नौकरी करती है। सोमवार रात वह दुकान से घर लौट रही थी। जब वह रामपुरी स्थित भारत नर्सिंग होम वाली गली में पहुंची तो पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने युवती बैग लूटने का प्रयास किया लेकिन युवती ने बैग नहीं छोड़ा। इससे युवती सड़क पर गिर गई और बदमाश उसे करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोगों का आता देखकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली प्रभारी अक्षय शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। सीसीटीवी में बाइक सवार बदमाश भागते हुए नजर आए। पुलिस ने युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें:रमजान को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट, मुसलमानों ने हाइवे पर लगाया जाम, 150 पर केस दर्ज
ये भी पढ़ें:उसके बिना जी नहीं सकता...गर्लफ्रेंड की मौत के बाद प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम

एक लाख का इनामी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

उधर, मथुरा के थाना हाईवे पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी और यूपी, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में तीन दर्जन मुकदमों में वांछित छैमार गिरोह के सरगना फाती उर्फ असद को रविवार तड़के मुठभेड़ में मार गिराया। उसके दो साथी फरार हो गए।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने मीडिया को बताया कि किसी वारदात की फिराक में कुछ बदमाश शनिवार रात को मथुरा आए थे। हाईवे की कृष्ण कुंज कॉलोनी में एक लाख रुपये का इनामी छैमार गिरोह का सरगना फाती उर्फ असद अपने दो साथियों के साथ देखा गया। इसके बाद एसएसपी के नेतृत्व में हाईवे पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।