Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Police caught Solver gang in RPF constable recruitment exam used to take contract for 5 lakhs

RPF कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर गैंग, 5 लाख में ठेका लेता था राजीव

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र सॉल्व कराने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। प्रयागराज के अंदावा में परीक्षा देते समय परीक्षार्थी के पकड़े जाने के बाद सॉल्वर भी हत्थे चढ़ गया। सॉल्वर ने प्रश्नपत्र हल कराने का सौदा पांच लाख रुपये में किया था।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजTue, 11 March 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
RPF कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर गैंग, 5 लाख में ठेका लेता था राजीव

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र सॉल्व कराने वाले गिरोह का प्रयागराज पुलिस ने मंगलवार को भंडाफोड़ किया। अंदावा में परीक्षा देते समय परीक्षार्थी के पकड़े जाने के बाद सॉल्वर भी हत्थे चढ़ गया। वाराणसी का रहने वाला सॉल्वर ने प्रश्नपत्र हल कराने का सौदा पांच लाख रुपये में किया था। आरोपी के पास से मक्खी ब्लूटूथ समेत कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। वह पहले भी टीईटी में पेपर सॉल्व कराने के आरोप में जेल जा चुका है।

डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने मंगलवार को पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया कि सुनीता सिंह सीता सिंह महिला महाविद्यालय अंदावा में सोमवार को आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक ने सुजीत कुमार मौर्या निवासी जंसा बाजार वाराणसी को ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल करते हुए पकड़ा था। उससे पूछताछ के आधार पर थाना सरायइनायत, एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने सॉल्वर राजीव कुमार वर्मा को भी परीक्षा केंद्र के समीप गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे व निशादेही पर एक मक्खी ब्लूटूथ, एक सिम डिवाइस, तीन मोबाइल, 9 कूटरचित अंकपत्र, 7 अंकपत्र, 77 बैंक चेक, एक डिवाइस वायरलेस बाउफिंग, चार शपथ पत्र, तीन पासबुक, एक उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व एक निवास प्रमाण पत्र बरामद किया गया। आरोपी राजीव वर्मा लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर सॉल्व कराने में संलिप्त रहा है। पूर्व में मंडुआडीह वाराणसी पुलिस ने टीईटी के पेपर सॉल्व कराने के आरोप में उसे जेल भेजा था।

ये भी पढ़ें:बीवी से लड़ने के बाद युवक ने खुद को लगाई आग, बुरी तरह झुलसा
ये भी पढ़ें:उसके बिना जी नहीं सकता...गर्लफ्रेंड की मौत के बाद प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम

सिर्फ दसवीं पास है शातिर राजीव

वाराणसी निवासी सॉल्वर राजीव वर्मा मात्र दसवीं पास है। जंसा में उसकी कपड़े की दुकान है। वह कोचिंग संस्थाओं के छात्रों से संपर्क कर प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर सॉल्व कराने का ठेका लेता था। इसके लिए ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खरीदा था। परीक्षा के समय ब्लूटूथ डिवाइस से परीक्षार्थी सवाल बताता था, केंद्र के बाहर से राजीव गूगल पर ऑन्सर सर्च कर बताता था।

परीक्षार्थियों की मार्कशीट रखता था गिरवी

सॉल्वर राजीव वर्मा परीक्षार्थियों से एडवांस रुपये के साथ ही उनके अंकपत्र व प्रमाणपत्र अपने पास रख लेता था। परीक्षा समाप्त होने के बाद बकाया रकम मिलने पर डाक्यूमेंट वापस करता था। आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए पांच लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। एक लाख रुपये एडवांस लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।