Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Action in Sambhal, MP Ziaur Rehman Barq, 16 mosques and 2 madrasas named in electricity theft, 1400 FIRs

बिजली चोरी पर संभल में ऐक्शन, सांसद के अलावा 16 मस्जिदें और 2 मदरसे नामजद

  • यूपी के संभल में बिजली विभाग का ऐक्शन जारी है। संभल में बिजली चोरी की धारा 135 के तहत 1,400 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। सांसद, 16 मस्जिदें और 2 मदरसे बिजली चोरी में नामजद हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 07:15 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बिजली विभाग का तबोड़तोड़ ऐक्शन जारी है। जोन में बिजली चोरी के सर्वाधिक मामले संभल जिले से सामने आए हैं। संभल में बिजली चोरी की धारा 135 के तहत 1,400 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसमें समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर रहमान बर्क, 16 मस्जिदों और दो मदरसों सहित कई व्यक्तियों और संस्थान शामिल हैं। बिजली चोरी में 11 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। बताया जा रहा है कि 20 लाख रुपए की वसूली की गई है।

आपको बता दें दिसंबर में बिजली विभाग के अधिकारियों ने सपा सांसद के इलाके खग्गू सराय, रायसत्ती, दीपा सराय, हिंदू पुरा खेड़ा सहित तमाम इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान बिजली विभाग ने बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी थी। बिजली विभाग ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर भी छापेमारी की। सांसद के घर खामियां मिलने पर बिजली विभाग ने बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था और उन पर 1.91 करोड़ का जुर्माना भी लगाया था। सांसद के घर की बिजली भी काट दी थी। इसके साथ सांसद के पिता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया था। बिजली कर्मचारियों ने उनपर धमकाने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें:संभल में प्रशासन का इंसाफ, दंगे के 47 साल बाद हिंदू परिवार को वापस कराई जमीन
ये भी पढ़ें:संभल सांसद बर्क के मीटरों की जांच में बिजली चोरी मिली, MRI में रिवर्सल टेंपरिंग
ये भी पढ़ें:संभल में बिजली चोरी रुकने से 60% लोड घटा, हर माह 4.5 करोड़ कमाई बढ़ने का अनुमान
ये भी पढ़ें:संभल सांसद को हाई कोर्ट से झटका, FIR रद्द करने की मांग खारिज; गिरफ्तारी पर रोक

इसके बाद से अधिकारियों ने जिले भर में अवैध बिजली कनेक्शनों की पहचान करने और उन्हें दंडित करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। जिले भर में तबाड़तोड़ छापेमारी में बिजली चोरी के सैकड़ों मामले सामने आए। विभाग की ओर ऐक्शन लिया गया। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने कुल 11 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, जिसमें से 20 लाख रुपये पहले ही वसूले जा चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें