Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़5 star hotels are being built by snatching land farmers Akhilesh Government should give six times compensation to farmer

अखिलेश ने अयोध्या में सर्किल रेट से 6 गुना ज्यादा मुआवजा मांगा, किसान मिलने आए थे लखनऊ

  • योगी सरकार से किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा बाजार मूल्य पर देने की मांग करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 2027 में प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार आने पर अयोध्या को विश्व स्तरीय शहर बनाया जाएगा।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 16 Jan 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on

अयोध्या में किसानों को जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर बड़ा हमला बोला। साथ ही योगी सरकार से किसानों को उनकी जमीन का छह गुना मुआवजा देने की मांग की। अखिलेश यादव ने कहा कि 2027 में प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार आने पर अयोध्या को विश्व स्तरीय शहर बनाया जाएगा। गुरुवार को अयोध्या में अपनी जमीन का मुआवजा न मिलने का आरोप लगाते हुए किसान अखिलेश यादव से मुलाकात करने लखनऊ पहुंचे थे। किसानों की समस्या सुनने के बाद अखिलेश ने यूपी सरकार को घेरा।

लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा से अयोध्या के किसान दुखी और परेशान हैं। उन्हें उनकी जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। सपा के पूर्व विधायक पवन पांडे ने कहा, किसान अब मौजूदा रेट पर अपनी जमीन देने को तैयार नहीं है। किसानो की जमीन लेकर सर्किल रेट के 22 गुना रेट पर जमीन बड़े लोगों को बेचीं जा रही है। इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरीके से काम कर रही है, उससे भाजपा के लोग महसूस कर रहे है कि भाजपा किसी की सगी नहीं है। हमारी मांग है कि अयोध्या में सर्किल रेट का 6 गुना मुआवजा दिया जाए।

ये भी पढ़ें:मिल्कीपुर उपचुनाव 'सबसे बड़ा उपचुनाव', अखिलेश बोले भाजपा की हार पर भरोसा

भाजपा पर हमलावर हुए अखिलेश बोले, अयोध्या में किसानों की जमीन को छीनकर सरकार फाइव स्टार होटल बनवा रही है। प्रभु राम की नगरी में फाइव स्टार होटलों के बजाय धर्मशाला और आश्रम होने चाहिए। सरकार यह बताए कि बगैर बॉर के फाइव स्टार होटल हो सकते हैं क्या? अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा के लोग गरीबों को दुख दे रहे है। प्रभु राम उन्हे माफ नहीं करेंगे। अगर भाजपा को विकास कराना है, तो हमारे मॉडल पर ही काम करना होगा। भाजपा हमारे पीडीए के रास्ते पर चल रही है। कुम्भ में हर तरफ पीडीए लिखा है। कुम्भ में दिए जा भाजपा सरकार के आंकड़े उसी तरह फर्जी है, जिस तरह नोटबंदी में आंकड़े दिए गए।

ये भी पढ़ें:BJP नेता की पिटाई में अखिलेश को दिखा पीडीए, VIDEO शेयर कर योगी सरकार को ऐसे घेरा

अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी विकास की विरोधी नहीं है। सपा सरकार के समय हुए विकास कार्य आज भी लोगों को दिख रहे हैं। भाजपा को अगर विकास चाहिये तो उसे समाजवादियों की डगर पर चलना ही पड़ेगा। मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर अखिलेश बोले-यहां भाजपा के पांव उखड़ने वाले हैं। वह यहां हारने जा रही है। इस चुनाव में पीड़ीए के प्रतिनिधि ही सपा प्रत्याशी है। सरकार इस चुनाव को पारदर्शिता से कराए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें