खेलते समय स्कूल के सेफ्टी टैंक में गिरी 2 साल की बच्ची, पलभर में थम गईं सांसें
वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय के परिसर में खेल रही 2 साल बच्ची की सेफ्टी टैंक में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यूपी के वाराणसी से एक दिल दहला वाला मामला सामने आया है। जहां बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय के परिसर में खेल रही 2 साल बच्ची की सेफ्टी टैंक में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मासूम के दादा ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही को लेकर थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया है।
ये घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय का है। संतोष पांडे ने बताया कि वह आश्रम पद्धति विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। परिसर में रोज की तरह उनकी 3 साल की पौत्री निधि स्कूल में खेल रही थी। इस दौरान वह हॉस्टल के पीछे बने खुले सेफ्टी टैंक में गिर गई। डूबने उसकी मौत हो गई। संतोष ने बताया कि कुछ देर बाद जब बच्ची नहीं मिली तो खोजते हुए जब छात्रावास के पीछे स्थित सेफ्टी टैंक के पास पहुंचे तो वहां सेफ्टी टैंक के गड्ढे में बच्ची की टोपी मिली। आसपास के लोगों की मदद से बच्ची को सेफ्टी टैंक से निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतका के पिता की भी हो चुकी है मौत
मृतका के दादा ने बताया कि लगभग 5 साल पहले हॉस्टल के निर्माण के समय से ही सेफ्टी टैंक खुला हुआ है। जिससे हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती थी। जबकि इस परिसर में सैकड़ों बच्चे रहकर पढ़ाई करते है। लेकिन शीतकालीन अवकाश ये दौरान भी लगभग एक दर्जन बच्चे रह रहे है। वहीं, बच्ची के पिता का भी सड़क हादसे में बीते मार्च महीने में मौत हो गई थी। मृतक की मां डिंपल को अभी कुछ दिन पहले ही जुड़वा बच्चे हुए थे।
मुकदमा दर्ज कर होगी कार्रवाई
उधर, विभाग के दबाव में में मृतक के दादा एक निजी वाहन से अपनी 2 साल की मासूम पौत्री को लेकर खुद ही उसका दाह संस्कार करने के लिए रामेश्वर के लिये निकल चुके थे। लेकिन तभी परिसर से ही किसी व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस व मीडिया को सूचना दे दी। पुलिस की सक्रियता से बच्ची के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं, घटना के बाबा थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि संतोष पांडे ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही से बच्ची की मौत को लेकर एक प्रार्थना पत्र दे दिया है उसे संज्ञान में ले लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।