Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़2 year old girl died after falling into a school safety tank while playing

खेलते समय स्कूल के सेफ्टी टैंक में गिरी 2 साल की बच्ची, पलभर में थम गईं सांसें

वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय के परिसर में खेल रही 2 साल बच्ची की सेफ्टी टैंक में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 4 Jan 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के वाराणसी से एक दिल दहला वाला मामला सामने आया है। जहां बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय के परिसर में खेल रही 2 साल बच्ची की सेफ्टी टैंक में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मासूम के दादा ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही को लेकर थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया है।

ये घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय का है। संतोष पांडे ने बताया कि वह आश्रम पद्धति विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। परिसर में रोज की तरह उनकी 3 साल की पौत्री निधि स्कूल में खेल रही थी। इस दौरान वह हॉस्टल के पीछे बने खुले सेफ्टी टैंक में गिर गई। डूबने उसकी मौत हो गई। संतोष ने बताया कि कुछ देर बाद जब बच्ची नहीं मिली तो खोजते हुए जब छात्रावास के पीछे स्थित सेफ्टी टैंक के पास पहुंचे तो वहां सेफ्टी टैंक के गड्ढे में बच्ची की टोपी मिली। आसपास के लोगों की मदद से बच्ची को सेफ्टी टैंक से निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें:महराजगंज के पूर्व डीएम समेत 27 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है मामला

मृतका के पिता की भी हो चुकी है मौत

मृतका के दादा ने बताया कि लगभग 5 साल पहले हॉस्टल के निर्माण के समय से ही सेफ्टी टैंक खुला हुआ है। जिससे हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती थी। जबकि इस परिसर में सैकड़ों बच्चे रहकर पढ़ाई करते है। लेकिन शीतकालीन अवकाश ये दौरान भी लगभग एक दर्जन बच्चे रह रहे है। वहीं, बच्ची के पिता का भी सड़क हादसे में बीते मार्च महीने में मौत हो गई थी। मृतक की मां डिंपल को अभी कुछ दिन पहले ही जुड़वा बच्चे हुए थे।

ये भी पढ़ें:बलिया में डबल मर्डर, बदमाशों ने धारदार हथियार से की 2 युवकों की हत्या
ये भी पढ़ें:महिला ने अपने ही सुहाग को उजाड़ा, मारपीट से तंग आकर ब्वॉयफ्रेंड से करवा दी हत्या
ये भी पढ़ें:बीवी ने रची पति की मौत की साजिश, प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम

मुकदमा दर्ज कर होगी कार्रवाई

उधर, विभाग के दबाव में में मृतक के दादा एक निजी वाहन से अपनी 2 साल की मासूम पौत्री को लेकर खुद ही उसका दाह संस्कार करने के लिए रामेश्वर के लिये निकल चुके थे। लेकिन तभी परिसर से ही किसी व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस व मीडिया को सूचना दे दी। पुलिस की सक्रियता से बच्ची के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं, घटना के बाबा थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि संतोष पांडे ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही से बच्ची की मौत को लेकर एक प्रार्थना पत्र दे दिया है उसे संज्ञान में ले लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें