2 headmasters suspended for serving alcohol in primary school in Amroha प्राइमरी स्कूल में जाम छलकाने वाले 2 हेडमास्टर सस्पेंड, विभागीय जांच भी बैठी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP News2 headmasters suspended for serving alcohol in primary school in Amroha

प्राइमरी स्कूल में जाम छलकाने वाले 2 हेडमास्टर सस्पेंड, विभागीय जांच भी बैठी

यूपी में अमरोहा में प्राइमरी स्कूल में बच्चों के सामने जाम छलकाने के आरोप में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दो हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 09:20 AM
share Share
Follow Us on
प्राइमरी स्कूल में जाम छलकाने वाले 2 हेडमास्टर सस्पेंड, विभागीय जांच भी बैठी

अमरोहा में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के सामने जाम छलकाने के आरोप में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दो हेड मास्टर को निलंबित किया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने इस संबंध में वीडियो वायरल करते हुए रविवार को जिलाधिकारी से शिकायत की थी।

डीएम से शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने कहा था कि विकास खंड के गांव फैयाज नगर के प्राथमिक विद्यालय में हेड मास्टर अरविंद कुमार और नजदीकी गांव सुतारी के प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर अनुपाल रोज एक साथ बैठकर शराब पीते हैं। इतना ही नहीं दोनों हेडमास्टर फैयाज नगर के प्राथमिक विद्यालय में टेबल पर रखकर बच्चों के सामने शराब के जाम बनाते हैं। यह आए दिन होता है। शराब पीते हुए दोनों हेडमास्टर की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है। वायरल वीडियो जनवरी महीने की बताई जा रही है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। उधर, शिकायत के बाद जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका को मामले की जांच का आदेश दिया।

बीएसए ने बताया कि प्रथम दृष्टया हेडमास्टर अरविंद कुमार व अनुपाल को निलंबित कर दिया गया है। दोनों की विभागीय जांच बैठा दी गई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। उधर, ग्रामीण रामवीर सिंह, जसपाल, उदल, दिनेश, विजयपाल, बाली व मुकुंद का कहना है कि शिक्षकों की हरकतों की वजह से विद्यालय का माहौल खराब हो रहा है।

ये भी पढ़ें:69000 शिक्षक भर्ती में HC का फैसला, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं
ये भी पढ़ें:यूपी के माध्यमिक स्कूलों में संविदा शिक्षकों के 5 हजार पदों पर भर्ती जल्द

इससे पहले भी शिक्षक उड़ा चुके हैं व्यवस्था का मखौल

शिक्षकों द्वारा स्कूल में शराब पीकर शिक्षा व्यवस्था का मखौल उड़ाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व गंगेश्वरी में भी इस तरह के तमाम मामले प्रकाश में आ चुके हैं। एक मामले में शिक्षक स्कूल में शराब पीता हुआ पकड़ा गया था तो दूसरे में एक शिक्षक दूसरे गांव की महिला को लेकर भाग गया था। उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। गंगेश्वरी में सरकारी स्कूलों के बच्चों को वितरण के लिए आई किताबों को बेचने का मामला भी खास प्रकाश में रहा था। इस मामले में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।