मानेश्वर में दुकानदार से बरामद की 1.379 किलो चरस
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कियामानेश्वर में दुकानदार से बरामद की 1.379 किलो चरसमानेश्वर में दुकानदार से बरामद की 1.379 किल

लोहाघाट। पुलिस ने मानेश्वर के एक दुकानदार से 1.379 किलो चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। आरोपी को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। लोहाघाट के थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस, एसओजी और एएनटीएफ की टीम ने मानेश्वर में एक दुकान में छापा मिला। इस दौरान टीम ने दुकानदार ललित मोहन जोशी (40) निवासी मानेश्वर की परचून की दुकान से 1.379 किलो चरस बरामद की। पुलिस टीम में एसएसआई भुवन आर्य, एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण, एएनटीएफ प्रभारी संजय जोशी, महेंद्र डंगवाल, नासिर, सूरज कुमार, अशोक वर्मा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।