कानपुर में खौफनाक वारदात, 13 साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या, 10 लाख की फिरौती भी मांगी
कानपुर में प्रॉपर्टी डीलर के बेटे का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद बदमाशों ने बच्चे के मोबाइल से ही उसके भाई को फिरौती का मैसेज भेज दिया। परिवार ने मैसेज नहीं देखा तो आरोपी मैसेज देखने की बात बताने उनके घर पहुंच गया।

यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां प्रॉपर्टी डीलर के बेटे का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद बदमाशों ने बच्चे के मोबाइल से ही उसके भाई को फिरौती का मैसेज भेज दिया। परिवार ने मैसेज नहीं देखा तो आरोपी मैसेज देखने की बात बताने उनके घर पहुंच गया। परिवार वालों की शंका पर पुलिस ने आरोपी को उठाया तो उसके पास से बच्चे का मोबाइल बरामद हो गया। इसके बाद पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के घर से 500 मीटर दूर स्थित सूखे कुएं से बच्चे का शव ढूंढ निकाला।पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि फिरौती की रकम भ्रमित करने के लिए मांगी गई थी। बच्चे के मोबाइल पर एक लड़की का नंबर मिला है। पुलिस आशनाई के बिंदु पर भी जांच कर रही है।
ये घटना बिल्हौर के मकनपुर का है। नजीर अनवर उर्फ मन्ना प्रॉपर्टी डीलर हैं। उनके 11 बच्चे हैं, जिसमें सात बेटे और चार बेटियां हैं। सबसे छोटा बेटा 13 वर्षीय खुर्शीद मदरसे में 5वीं का छात्र था। बुधवार शाम सात बजे वह जिम के लिए निकला था। साढ़े आठ बजे तक जब वह घर नहीं आया तो परिवार वालों ने सोचा मस्जिद चला गया होगा। लेकिन वह रात नौ बजे तक घर नहीं पहुंचा। घबराए परिजनों ने उसका फोन मिलाया तो वह बंद मिला। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पड़ोसियों व रिश्तेदारों संग उसकी खोजबीन शुरू की। पुलिस ने भी अज्ञात में तहरीर लेकर खोजबीन शुरू कर दी। बात फैली तो ग्राम प्रधान मजाहिर हुसैन का भांजा अज्जू भी अपने साथियों हुसैनी, अवसाब और ऐनक के साथ बच्चे को खोजने में जुट गया। लेकिन बच्चे का पता नहीं चला।
सुबह 6:29 बजे खुर्शीद के मोबाइल से बड़े भाई बशीर के मोबाइल पर मैसेज आया। जिसमें लिखा था, 'तुम्हारा लड़का हमारे पास है। अगर जिंदा चाहिए तो शाम पांच बजे तक 10 लाख रुपये का इंतजाम करो। पुलिस को खबर दी तो तुम्हारे लड़के को जान से मार देंगे।' परिवार बच्चे को ढूंढने में जुटा था इसलिए मैसेज नहीं देख सका। इसी बीच हुसैनी सुबह पौने सात बजे प्रॉपर्टी डीलर के घर पहुंचा और बोला अपना फोन चेक कर लो। हो सकता है कोई मैसेज आया हो। परिवार वालों ने अपने-अपने फोन चेक किए तो बशीर के व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज मिल गया। 7:04 बजे बशीर ने उस पर रिप्लाई किया कि खाता नंबर दो। 8:12 बजे लिखा कहां भेजना है। 8:14 बजे लिखा जगह बताओ लेकिन दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।
इस पर परिवार वालों को हुसैनी पर शक हुआ। पुलिस को सूचना दी। भाई बशीर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हुसैनी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से खुर्शीद का मोबाइल मिल गया। उसकी निशानदेही पर कुएं से बच्चे का शव भी बरामद कर लिया गया। पुलिस को वहां से खून से सनी ईंट भी मिली है। इसी से बच्चे का चेहरा कूचा गया था। अरौल इंस्पेक्टर जर्नादन सिंह यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने रात में ही बच्चे की हत्या कर दी थी। बच्चे और आरोपियों के मोबाइल की सीडीआर निकाली गई है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।