Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Three workers who were removing the tent afte wedding died due to electric shock

प्रयागराज में टेंट खोल रहे तीन मजदूरों की करंट लगने से दर्दनाक मौत, शादी की रौनक में पसरा मातम

प्रयागराज के फूलपुर में गुरुवार को करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। दरअसल एक शादी समारोह के बाद तीनों मजदूर टेंट निकाल रहे थे। इस दौरान तीनों पास से गुजर रही बिजली तार की जद में आ गए। एक साथ तीन मजदूरों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 6 March 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज में टेंट खोल रहे तीन मजदूरों की करंट लगने से दर्दनाक मौत, शादी की रौनक में पसरा मातम

यूपी के प्रयागराज के फूलपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। दरअसल एक शादी समारोह के बाद वह टेंट खोल रहे थे। इस दौरान तीनों पास से गुजर रही बिजली तार की जद में आ गए। एक साथ तीन मजदूरों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

ये घटना फूलपुर के गगेरा गांव का है। जहां बीते दिन विजय पटेल की बेटी की शादी दी। गुरुवार को मजदूर टेंट निकालने का काम कर रहे थे। इसी दौरान पास से गुजरी बिजली तार की जद में तीन मजदूर आ गए। देखते ही देखते तीनों की मौत हो गई। तीनों मजदूर गुलहारिया गांव के रहने वाले थे। वहीं, इस हादसे के बाद मृतकों के परिजन और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। शादी वाले घर में भी मातम पसर गया। सूचना मिलने पर फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

शादी समारोह के दौरान करंट लगने से दो मजदूरों की मौत

इससे पहले 1 मार्च को आजमगढ़ जिले के बरदह क्षेत्र में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बारात में बग्घी के साथ चल रहे दो मजदूरों की मौत हो गई जबकी दूल्हा बेहोश हो गया। इस घटना से बारात में भगदड़ मच गई।

पुलिस ने बताया कि मेहनगर थाना क्षेत्र के कुसमीलिया गांव से बारात बरदह थाना क्षेत्र के भैसकुर गांव आनी थी। रास्ते में बारातियों के नाश्ता करने के बाद दूल्हा बग्घी पर बैठा जिसके बाद बारात भैसकुर गांव के लिए आगे बढ़ी। उसने बताया कि इस दौरान कुछ मजदूर सिर पर सजावटी लाइट वाला गमला लेकर चल रहे थे लेकिन गमला 11 हजार वोल्ट के तार से छू गया और गमले सहित बग्घी करंट की चपेट में आ गई। जिससे मेहनगर के जवाहर नगर वार्ड निवासियों गोलू (17) और मंगरु (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दूल्हा बेहोश हो गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें