Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sir please marry me to an educated girl young man reached police station and pleaded

पढ़ी-लिखी लड़की से शादी करा दो साहब, युवक ने थाने पहुंचकर SHO से लगाई गुहार

हरदोई में एक युवक थाने की चौखट पर पहुंचा। वहां एक पढ़ी-लिखी लड़की से शादी कराने की गुहार लगाई। युवक ने बताया कि परिवार के लोग शादी के लिए राजी नही हैं। जिसके कारण उसे प्रशासन का सहारा लिया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 6 March 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
पढ़ी-लिखी लड़की से शादी करा दो साहब, युवक ने थाने पहुंचकर SHO से लगाई गुहार

यूपी के हरदोई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक शनिवार के दिन थाने की चौखट पर पहुंचा। वहां एक पढ़ी-लिखी लड़की से शादी कराने की गुहार लगाई। युवक ने बताया कि परिवार के लोग शादी के लिए राजी नही हैं। जिसके कारण उसने पुलिस प्रशासन का सहारा लिया है।

ये मामला माधौगंज थाना क्षेत्र के मेहदीपुर का है। शनिवार को पुलिसकर्मी क्षेत्र के विवादों को निबटा रहे थे। तभी जेहदीपुर निवासी रिजवान खान ने थाने पर दस्तक दी। वहां पर बेबाक अंदाज में युवक बोला मेरी शादी करा दो सुनकर थोड़ी देर के लिए सभी की निगाहें युवक पर रहती हैं। जिसके बाद उसकी बातों से अंदाजा लगाकर पुलिस सब कुछ समझ गई और परिवार के सदस्यों से बात करने के बाद उसे वापस घर भेज दिया।

ये भी पढ़ें:इसका तो मैं कत्ल कर दूंगा...फूल तोड़ने पर बच्चे को तालिबानी सजा
ये भी पढ़ें:बर्थडे मनाने बुलाया फिर ईंट से कूचकर मार डाला, देवरिया मे दरोगा के बेटे की हत्या

थानाध्यक्ष केके यादव ने बताया कि मेहदीपुर के रहने वाले रिजवान खान से तहरीर लेकर उसके परिवार के सदस्यों से जानकारी की तो पता चला वह मानसिक रूप से स्वस्थ्य नही चल रहा है। युवक के पिता हारिस व परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस को बताया कि युवक को दिल को दौड़ा पड़ गया था। जिसके बाद से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही हैं। कई बार तो वह परिवार के सदस्यों के खिलाफ ही रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंच जाता है। इसके बाद थानाध्यक्ष ने उसे समझा-बुझाकर घर वापस भेज दिया। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। क्षेत्र में पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।