पूर्णागिरि क्षेत्र में दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज
-मेले में दुकान चलाने वाली बरेली जिले की महिला की ओर से की गई शिकायत पर हुई कार्रवाई

टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में बिजली का कार्य करने वाले पर एक महिला से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक पूर्णागिरि क्षेत्र में बिजली से संबंधित काम करने वाले पर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। करगेना थाना सुभाष नगर बरेली जिले की रहने वाली इस महिला की भी पूर्णागिरि क्षेत्र में दुकान है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी लालू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल चेतन सिंह रावत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। दरोगा लता बिष्ट मामले की जांच कर रही हैं। ---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।