Hindi Newsविदेश न्यूज़sex without conception america democrats bill fine men who engage unprotected intercourse

बच्चा नहीं चाहिए और कर रहे असुरक्षित संभोग, ऐसे आदमियों पर भारी जुर्माना लगाने की मांग

  • सोमानी ने कहा, 'आप अपने आप गर्भवती नहीं होती हैं। अगर अनचाहे गर्भ के लिए दंड देना है, तो उस व्यक्ति को दंडित क्यों नहीं करते जो गर्भावस्था के लिए जिम्मेदार है?'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 01:29 PM
share Share
Follow Us on
बच्चा नहीं चाहिए और कर रहे असुरक्षित संभोग, ऐसे आदमियों पर भारी जुर्माना लगाने की मांग

अमेरिका के ओहियो प्रान्त में एक ऐसा बिल पेश किया गया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। 'कॉन्सेप्शन बिगिन्स एट इरेक्शन' एक्ट में गर्भधारण के इरादे के बिना स्खलन करने वाले पुरुषों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है। इसमें कहा गया कि 10,000 डॉलर (8 लाख 66 हजार रुपये से अधिक) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। प्रस्तावित बिल के अनुसार, गर्भधारण के इरादे के बिना स्खलन करने पर पुरुष को पहली बार 1000 डॉलर, दूसरी बार 5,000 डॉलर और उसके बाद 10000 डॉलर का जुर्माना भरना होगा।

ये भी पढ़ें:क्या रोजाना ब्वॉयफ्रेंड के साथ सेक्स... ड्राइवर ने महिला से पूछा बेहूदा सवाल
ये भी पढ़ें:पत्नी की सहमति के बिना अननेचुरल सेक्स करना अपराध नहीं, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य प्रतिनिधि अनीता सोमानी और ट्रिस्टन रेडर की ओर से यह प्रस्तावित बिल है। इसमें कहा गया कि किसी पुरुष की ओर से अंडे को निषेचित करने के इरादे के बिना वीर्य गिराना गंभीर अपराध माना जाएगा। दोनों सांसदों ने कहा कि कॉन्सेप्शन बिगिन्स एट इरेक्शन एक्ट का मकसद महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराना है। सोमानी ने कहा, 'आप अपने आप गर्भवती नहीं होती हैं। अगर अनचाहे गर्भ के लिए दंड देना है, तो उस व्यक्ति को दंडित क्यों नहीं करते जो गर्भावस्था के लिए जिम्मेदार है?'

बिल में किन लोगों को छूट देने का प्रावधान

रिपब्लिकन सत्ता वाले राज्य सदन में इस तरह का बिल पहले भी पेश हो चुका है। पिछले महीने मिसिसिपी स्टेट के सीनेटर ऐसा ही विधेयक लेकर आए थे। इसमें भ्रूण को निषेचित करने के इरादे के बिना किसी व्यक्ति की ओर से आनुवंशिक सामग्री के निर्वहन को गैरकानूनी बताया गया। हालांकि, इनमें कुछ अपवाद भी शामिल किए गए। उदाहरण के तौर पर ओहियो में ऐसे पुरुषों पर जुर्माना नहीं लगेगा जो बर्थ कंट्रोल यूज कर रहे हैं, शुक्राणु दान कर रहे हैं, हस्तमैथुन कर रहे हैं, या फिर किसी अन्य पुरुष या LGBTQ+ समुदाय के सदस्य से यौन संबंध बना रहे हैं। इस तरह यह विधेयक बिना किसी सुरक्षा और बच्चे पैदा करने के इरादे के बिना विपरीत लिंग के साथ सेक्स करने वाले पुरुषों को टारगेट करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें