MP में दर्दनाक हादसा! दो हादसों में 8 लोगों की मौत;19 घायल
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां दो मोटरसाइकिल की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिलों पर तीन-तीन लोग सवार थे। दूसरी घटना शाजापुर में हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

मध्य प्रदेश के दो जिलों में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां दो मोटरसाइकिल की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिलों पर तीन-तीन लोग सवार थे। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों पर सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। इसके अलावा मध्य प्रदेश के शाजापुर में भी दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां बस और डंपर की टक्कर में 3 लोगों को मौत हो गई। हादसे में 18 लोग घायल भी हुए हैं।
पहली घटना छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा-चौराई रोड पर रात करीब 12 बजे हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) आयुष गुप्ता ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान सुरखराम यादव, आयुष यादव, शहजाद खान, विक्रम उइके और अविनाश के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया कि मृतकों को पोस्टमार्टम हाउस जबकि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
दूसरी घटना मध्य प्रदेश के शाजापुर में हुई है। यहां इंदौर से गुना की तरफ जा रही बस डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस टकराने के बाद सीधा गहरी खाई में चली गई। खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं। 18 घायल लोगों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बस को खींचकर बाहर निकाला गया। क्रेन से बस निकालने के बाद घायलों को बाहर निकाला गया। बाहर निकालने के बाद 18 घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी देते हुए माकसी पुलिस थाना इंचार्ज भीम सिंह पटेल ने बताया कि दुर्घटना में मृतक के रूप में बस ड्राइवर गुलाब सेन, ट्रक हेल्पर भवर सिंह और अमन की मौत हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।