Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Kumar High Level meeting with army officials Bihar Police DM SP railways Purnea

भारत-पाक तनाव: नीतीश की पूर्णिया में हाई लेवल बैठक, सेना के अफसर भी मौजूद रहे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया में बिहार के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यव्सथा को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की। इसमें कई जिलों के डीएम, एसपी, वरीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, रेलवे और सेना के अफसर भी मौजूद रहे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 10 May 2025 01:20 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाक तनाव: नीतीश की पूर्णिया में हाई लेवल बैठक, सेना के अफसर भी मौजूद रहे

भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को हाई लेवल मीटिंग की। यह बैठक पूर्णिया के कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। नीतीश की इस उच्चस्तरीय बैठक में सेना के अधिकारी, बिहार के सभी सीमावर्ती जिलों के पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी और रेलवे के अफसर शामिल हु। इस बैठक में सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। भारत-पाक तनाव के चलते पहले से ही पूरे बिहार में हाई अलर्ट है और बॉर्डर वाले इलाकों में खास सतर्कता बरती जा रही है।

जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश की बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे। इसमें प्रमुख रूप से 7 विषयों पर चर्चा की गई। सीएम ने सीमावर्ती जिलों में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। सीमा पर चौकसी, गश्ती एवं आवागमन पर निगरानी के साथ मादक पदार्थों, अवैध आग्नेयास्त्रों, मानव तस्करी की रोकथाम को लेकर भी चर्चा हुई। जिला स्तरीय नागरिक सुरक्षा व्यवस्था के साथ आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से अग्निशमन एवं चिकित्सा व्यवस्था को भी अलर्ट रहने को कहा गया। भारतीय सेना तथा केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के साथ समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें:पूरे बिहार में जल्द ब्लैक आउट मॉक ड्रिल होगी, पहले की गलतियां सुधारेगा प्रशासन

बैठक में कौन-कौन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बैठक में सीमा सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल के पुलिस महानिरीक्षक, चुनापूर एयरबेस के स्टेशन कमांडर, कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के अलावा पूर्णिया और कोसी प्रमंडल के आयुक्त, पूर्णिया एवं सहरसा के पुलिस उपमहानिरीक्षक के अलावा पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज एवं सुपौल के डीएम एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में सुरक्षा सख्त, CM की हाई लेवल बैठक, छुट्टियां रद्द

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलिकॉप्टर से पूर्णिया कॉलेज के मैदान में उतरे। वहां से सड़क मार्ग से सड़क मार्ग से समाहरणालय के लिए रवाना हो गए। बैठक के बाद वे वापस पटना हेलिकॉप्टर में सवार होकर पटना लौट गए। बैठक में सीमा सुरक्षा बल सिलीगुड़ी और एसएसबी पटना के आईजी भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों के साथ नेपाल और बंगाल सीमा से सटे राज्य के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामों को लेकर चर्चा की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें