Hindi Newsखेल न्यूज़Germany vs Belgium hockey world cup 2023 Final match live updates GER vs BEL Final hockey match

GER vs BEL World cup 2023 Final : 17 साल बाद हॉकी विश्व चैंपियन बना जर्मनी, खिताबी मुकाबले में बेल्जियम को हराया

जर्मनी ने एक यादगार वापसी की कहानी लिखते हुए रविवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के फाइनल में बेल्जियम को हरा कर तीसरी बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Jan 2023 09:21 PM
share Share
Follow Us on

Germany vs Belgium hockey world cup 2023 Final : जर्मनी ने बेल्जियम को हराकर एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में फुल टाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 3-3 से बराबर रहा, जिसके बाद शूटआउट में जर्मनी बेल्जियम को 5-4 से हराकर चैंपियन बना। जर्मनी की टीम ने 17 साल बाद हॉकी विश्व कप जीता है। इसके साथ जर्मनी उन तीन टीमों (नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान) के क्लब में शामिल हो गई है, जिन्होंने यह टूर्नामेंट तीन या इससे अधिक बार जीता है। जर्मनी ने इससे पहले दो बार (2002 और 2006) चैंपियन बना था। इस जीत के साथ कप्तान ग्रैम्बुश ने टिमो वेब और फ्लोरियान कुंज के साथ जर्मनी के लिए विश्व कप लाने वाले कप्तानों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। फाइनल से पहले सेमीफाइनल में हारने वाले ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच कांस्य पदक का मैच खेला गया, जिसमें नीदरलैंड ने जीत हासिल की।

जर्मनी ने एक यादगार वापसी की कहानी लिखते हुए रविवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के फाइनल में बेल्जियम को हरा कर तीसरी बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया। बेल्जियम एक समय पर 2-0 से आगे था, लेकिन जर्मनी ने अपने हौसले के दम पर वापसी की और शूटआउट में मुकाबला 5-4 (फुल टाइम 3-3) से जीत लिया।

कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये रोमांचक खिताबी मुकाबले में गत चैंपियन बेल्जियम ने फ्लोरेंट ऑबेल वान (10वां मिनट) और टैंगाय कोसाइन्स (11वां मिनट) के गोल की बदौलत शुरूआती बढ़त बना ली थी, लेकिन जर्मनी ने अपने अंदाज में वापसी की। निकलास वेलेन ने 29वें मिनट में गोल करके जर्मनी का खाता खोला, जबकि गोंज़ालो पेलेट्स ने 40वें मिनट में गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। मैट्स ग्रैम्बुश ने 47वें मिनट में गोल करके जर्मनी को बढ़त की स्थिति में पहुंचाया, लेकिन 59वें मिनट में टॉम बून ने गोल करके स्कोर पुनः बराबर किए और मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया। 

शूटआउट में शुरुआती पांच प्रयासों के बाद दोनों टीमें 3-3 पर बराबर थीं। जर्मनी ने चौथे और पांचवें प्रयास में भी गेंद को नेट में पहुंचाया, लेकिन बेल्जियम के आखिरी प्रयास पर गोलकीपर जॉन पॉल डैनबर्ग गोलपोस्ट के आगे दीवार बनकर खड़े हो गए। इससे पहले टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था, जो 2-2 से ड्रॉ रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें