Hindi Newsखेल न्यूज़Spain avenged its Paris Olympics defeat against India beating them 3 1 in the first match of the Pro League

स्पेन ने भारत से लिया पेरिस ओलंपिक की हार का बदला, प्रो लीग के पहले मैच में 3-1 से रौंदा

स्पेन ने पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक मैच में मिली हार का बदला चुकता करते हुए भारत को एफआईएच पुरूष प्रो लीग मैच में शनिवार को 3-1 से हरा दिया। सत्र के पहले प्रो लीग मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

Lokesh Khera भुवनेश्वरSat, 15 Feb 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
स्पेन ने भारत से लिया पेरिस ओलंपिक की हार का बदला, प्रो लीग के पहले मैच में 3-1 से रौंदा

स्पेन ने पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक मैच में मिली हार का बदला चुकता करते हुए भारत को एफआईएच पुरूष प्रो लीग मैच में शनिवार को 3-1 से हरा दिया। सत्र के पहले प्रो लीग मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। स्पेन के लिये बोर्जा लाकाले (28वां मिनट), इग्नाशियो कोबोस (38वां) और ब्रूनो अविला (56वां मिनट) ने गोल दागे । भारत के लिये एकमात्र गोल 25वें मिनट में सुखजीत सिंह ने किया।

पहला क्वार्टर एक दूसरे की ताकत को आजमाने का रहा । अभिषेक ने एक मौका ललित उपाध्याय के लिये बनाया लेकिन इसके अलावा भारतीय टीम कोई हमला नहीं बोल सकी।

ये भी पढ़ें:ग्रैंड स्लैम जीतने के बाद वर्ल्ड नंबर-1 यानिक ने स्वीकर किया 3 महीने का बैन

दूसरी ओर भारतीय गोलकीपर कृशन बहादुर को भी पहले क्वार्टर में मेहनत नहीं करनी पड़ी क्योंकि स्पेनिश खिलाड़ियों के शॉट सटीक नहीं पड़े।

भारत ने दूसरे क्वार्टर में गोलकीपर सूरज करकेरा को उतारा और उन्होंने आते ही स्पेन का एक गोल बचाया।

सुखजीत ने 25वें मिनट में मैच का पहला गोल दागा जिन्हें दाहिने फ्लैंक से जरमनप्रीत सिंह ने पास दिया था । वह पहले प्रयास में इसे ट्रैप करने में नाकाम रहे लेकिन तेजी से दमदार रिवर्स हिट पर स्पेनिश गोलकीपर को चकमा देकर गोल किया।

तीन मिनट बाद स्पेन ने बराबरी का गोल दागा। भारतीय टीम के कमजोर रक्षण का फायदा उठाते हुए तीसरे क्वार्टर में इग्नाशियो ने टीम को बढत दिला दी।

भारत ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में कई पेनल्टी कॉर्नर गंवाये। आखिरी सीटी बजने से चार मिनट पहले हरमनप्रीत की गलती से मिले पेनल्टी कॉर्नर पर ब्रूनो ने स्पेन के लिये तीसरा गोल दागा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें