Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलParis Olympics 2024 Medal Tally USA finished first as they have more Silver Medals than china who also won 40 Gold India

Paris Olympics 2024 Medal Tally: अमेरिका फिर रहा नंबर वन, चीन ने दी कड़ी टक्कर; जानिए किस स्थान पर रहा भारत

  • Paris Olympics 2024 Medal Tally: पेरिस में ओलंपिक खेलों का समापन खेलों के नजरिए से हो चुका है। अमेरिका फिर से मेडल टैली में नंबर वन पर कायम है। चीन ने भी अमेरिका के बराबर गोल्ड मेडल जीते हैं। भारत इस सूची में 71वें पायदान पर है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 Aug 2024 04:04 PM
share Share

Paris Olympics 2024 Medal Tally: पेरिस में ओलंपिक खेलों का समापन खेलों के नजरिए से हो चुका है। हालांकि, क्लोजिंग सेरेमनी आज रात साढ़े 12 बजे होगी। इस तरह आधिकारिक तौर पर इन खेलों का समापन हो जाएगा, लेकिन टूर्नामेंट का आखिरी खेल वुमेंस बास्केट बॉल मैच था। इस स्पर्धा में अमेरिका ने बाजी मारी और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका यानी यूएसए ही लगातार चौथी बार ओलंपिक खेलों का बादशाह बनकर उभरा है। यूएसए ने कुल 40 गोल्ड मेडल जीते हैं। इतने ही गोल्ड मेडल चीन को भी मिले हैं, लेकिन चीन से ज्यादा सिल्वर मेडल यूएसए के खाते में हैं। ऐसे में यूएसए शीर्ष पर है। इसके अलावा यूएसए एकमात्र देश है, जिसने इस बार भी 100 से ज्यादा मेडल जीते हैं। भारत इस सूची में 71वें पायदान पर है।

पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 की मेडल टैली में अमेरिका 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहा है। अमेरिका के खाते में कुल 126 पदक आए हैं। वहीं, चीन ने 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 कांस्य पदक जीते हैं। इस तरह चीन के खाते में 91 पदक आए हैं और चीन दूसरे नंबर पर है। तीसरे पायदान पर जापान है, जिसने 20 स्वर्ण, 12 रजत और 13 कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की। ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है, जिसके एथलीट और टीमों ने कुल 18 गोल्ड, 19 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने कुल 53 पदक जीते हैं, जो जापान से ज्यादा हैं, लेकिन ओलंपिक में जो ज्यादा गोल्ड जीतता है, वह टेबल टॉपर माना जाता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है। पांचवें पर फ्रांस है, जिसने 16 स्वर्ण, 26 रजत और 22 कांस्य जीते हैं। फ्रांस ने कुल 64 पदक जीते हैं, लेकिन गोल्ड कम हैं तो मेजबान फ्रांस 5वें नंबर पर है।

ये भी पढ़ेंः हरमनप्रीत सिंह का कैसे पड़ा 'सरपंच साहब' नाम? कमेंटेटर सुनील तनेजा ने बताई इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

10 या 10 से ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाले सिर्फ 11 ही देश हैं। इस पदक तालिका में छठे नंबर पर नीदरलैंड है, जिसने कुल 15 गोल्ड, 7 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज के साथ 34 पदक जीते। सातवें पायदान पर ग्रेट ब्रिटेन है, जिसने 14 गोल्ड, 22 सिल्वर और 29 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। ग्रेट ब्रिटेन के कुल पदक 65 हैं, जो टॉप की 6 टीमों में तीसरे नंबर पर हैं। आठवें पायदान पर कोरिया है, जिसने 13 स्वर्ण, 9 रजत और 10 कांस्य जीते हैं। कोरिया ने 32 पदक जीते हैं। इटली ने 12 गोल्ड, 13 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज जीते हैं। इटली के पदकों की संख्या 40 है। जर्मनी लिस्ट में 10वें नंबर पर है, जिसने 12 गोल्ड, 13 सिल्वर और 8 कांस्य पदकों समेत कुल 33 पदक जीते हैं। न्यूजीलैंड जैसे छोटे देश ने 10 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 कांस्य पदक अपने नाम किए हैं। भारत लिस्ट में 71वें नंबर पर है। भारत ने एक रजत और पांच कांस्य पदक जीते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें