Hindi Newsखेल न्यूज़हॉकीIndia vs Germany Semifinal Live Score Hockey Paris Olympics 2024 IND vs GER Match Updates Highlights

IND vs GER Semifinal Highlights: भारतीय हॉकी टीम का फिर टूटा दिल, सेमीफाइनल में जर्मनी से मिली हार

  • India vs Germany Semifinal Highlights Paris Olympics: भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल में पहुंचने से चूक गई। भारत को सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों हार झेलनी पड़ी। हालांकि, भारत की ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद बरकरार है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 12:18 AM
share Share
Follow Us on

India vs Germany Semifinal Highlights: भारतीय हॉकी टीम का पेरिस ओलंपिक 2024 में भी दिल दूट गया है। भारत को सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारत को टोक्यो ओलंपिक में भी सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, भारत के पास ब्रॉन्ज जीतना का मौका है। भारत और स्पेन के बीच ब्रॉन्ज मेडल मैच खेला जाएगा। वहीं, जर्मनी की फाइनल में नीदरलैंड से भिड़ंत होगी। नीदरलैंड ने स्पेन को रौंदकर फाइनल में जगह बनाई है।

12:08 AM- India vs Germany Semifinal Live Score: भारतयी टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। 

12:01 AM- India vs Germany Semifinal Live Score: जर्मनी ने आखिरी क्वार्टर में बढ़त हासिल कर ली है। जर्मनी 3-2 से आगे है। मार्को मिल्टकाऊ ने बेहतरीन फिनिश किया। यह एक सुनियोजित मूव था, क्योंकि मार्को श्रीजेश के सामने ही थे और उन्होंने शानदार तरीके से गोल करके जर्मनी को आगे कर दिया।

11:55 PM - India vs Germany Semifinal Live Score: संजय ने ब्लॉक लगाकर गोल का बचाव किया है। उन्होंने जर्मनी को बढ़त लेने का सुनहरा पर पानी फेरा। यह एक पेनल्टी कॉर्नर था और जर्मनों ने पूरी ताकत से गोल करने की कोशिश की लेकिन भारतीय डिफेंडरों ने कुछ अच्छे ब्लॉक बनाकर गोल होने से रोक दिया।

11:45 PM - India vs Germany Semifinal Live Score: तीन क्वार्टर का खेल समाप्त हो चुका है। भारत और जर्मनी 1-1 की बराबरी पर है। भारतीय खिलाड़ी आखिरी क्वार्टर में बढ़त बनाने की फिराक में होगा।

11:30 PM - India vs Germany Semifinal Live Score: भारत ने तीसरे क्वार्टर में बराबरी हासिल कर ली है। भारत को पेनल्ट कॉर्नर मिला, जिसका हरमनप्रीत सिंह ने फिर फायदा उठाया। हरमनप्रीत नेअपनी ताकत का परिचय देते हुए भारत को खेल में वापस ला दिया है।

11:15 PM - India vs Germany Semifinal Live Score: जर्मनी ने 2-1 की बढ़त बना ली है। क्रिस्टोफर रूहर ने पेनल्टी स्ट्रोक से गोल किया। दूसरे क्वार्टर में जर्मनों ने खेल में अच्छई वापसी की। क्रिस्टोफर ने ताकत से शॉट मारा और पीआर श्रीजेश कुछ खास नहीं कर पाए।

11:00 PM - India vs Germany Semifinal Live Score: जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर में बराबरी हासिल करली है। पेलेट ने जर्मनी के लिए गोल किया है। उन्होंने गोलकीपर श्रीजेश और जरमनप्रीत को आसानी से छकाया।

10:50 PM - India vs Germany Semifinal Live Score: भारत ने जर्मनी के खिलाफ पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त बनाई। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भारत का खाता खोला है।

10:40 PM - India vs Germany Semifinal Live Score: जर्मनी मोमेंटम हासिल करनी की फिराक में है। हालांकि, भारत अपनी पकड़ ढीली करने के मूड में नहीं है।

10:30 PM - India vs Germany Semifinal Live Score: इंडिया वर्सेस जर्मनी सेमीफाइनल शुरू हो गया है। टक्कर शुरू होने से पहले दोनों देशों का राष्ट्रगान हुआ। इस महामुकाबले के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक आए हैं।

10:00 PM - India vs Germany Semifinal Live Score: रोहिदास की गैर मौजूदगी भारत को पेनल्टी कॉर्नर में खलेगी क्योंकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह के बाद वह भारत के ड्रैग फ्लिक विशेषज्ञ हैं। हरमनप्रीत ने सेमीफाइनल से पहले कहा, ''कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं होतीं। सेमीफाइनल में अमित का नहीं होना खलेगा लेकिन हमारा फोकस मैच पर और अपने प्रदर्शन पर है। क्वार्टर फाइनल में आखिरी मिनट तक हर खिलाड़ी ने अमित की कमी पूरी करने की कोशिश की।'' विश्व रैंकिंग में जर्मनी और भारत में ज्यादा फर्क नहीं है। जर्मनी विश्व रैंकिंग में चौथे और भारत पांचवें स्थान पर है।

9:30 PM - India vs Germany Semifinal Live Score: भारतीय टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों के सामने श्रीजेश को गोल्ड के साथ विदा करने का मिशन है। श्रीजेश ने क्वार्टर फाइनल के बाद कहा था, ''जब मैं मैदान पर उतरा तो मेरे सामने दो ही विकल्प थे। यह मेरा आखिरी मैच हो सकता था या मेरे पास दो मैच और खेलने के मौके होते। अब मेरे पास दो मैच और खेलने के मौके हैं।'' श्रीजेश ने क्वार्टर फाइनल में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वह ब्रिटेन के खिलाफ दीवार बन गए थे। भारत को श्रीजेश से एक बार दमादार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

9:00 PM - India vs Germany Semifinal Live Score: भारत के प्रमुख डिफेंडर अमित रोहिदास जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में नहीं खेलेंगे। रोहिदास पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है। रोहिदास को ब्रिटेन के विरुद्ध क्वार्टर फाइनल में रेड कार्ड मिला था, जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने उन्हें निलंबित किया गया। हॉकी इंडिया ने अपील की थी लेकिन एफआईएच ने उसे खारिज कर दिया। सेमीफाइनल के लिए भारत के केवल 15 खिलाड़ी ही उपलब्ध रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें