Hindi Newsखेल न्यूज़फुटबॉलLionel Messi To make Miami return before MLS playoffs Says Coach Gerardo Martino

चोटिल लियोनेल मेसी की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, शुरू कर चुके हैं ट्रेनिंग; 8 हफ्तों से इंटर मियामी के लिए नहीं खेले

  • Inter Miami Head Coach Gerardo Martino on Lionel Messi: चोटिल लियोनेल मेसी की वापसी पर इंटर मियामी के हेड कोच गेरार्डो मार्टिनो ने बड़ा अपडेट दिया है। मेसी लिए नहीं खेले 8 हफ्तों से इंटर मियामी के लिए नहीं खेले हैं।

Md.Akram भाषाSat, 24 Aug 2024 02:18 PM
share Share

अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने इस हफ्ते मैदान पर व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू कर दी है और वह एमएलएस के नियमित सत्र के खत्म होने से पहले इंटर मियामी में शामिल हो सकते हैं। मियामी के मुख्य कोच गेरार्डो ‘टाटा’ मार्टिनो ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अर्जेंटीना की 14 जुलाई को कोपा अमेरिका फाइनल में कोलंबिया पर जीत के बाद से 37 वर्षीय मेसी दाएं टखने की चोट के कारण बाहर हैं। वह इस मैच के दूसरे हाफ में गिर गए थे।

अक्तूबर में हो सकती है वापसी

मेसी शनिवार को इंटर मियामी और एफसी सिनसिनाटी के बीच मुकाबले में नहीं खेलेंगे। उन्हें सितंबर के दो विश्व कप क्वालीफायर के लिए अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम से भी बाहर रखा गया है। वह एक जुलाई से इंटर मियामी के लिए नहीं खेले हैं लेकिन कोच मार्टिनो ने कहा कि वह जल्द ही टीम की पूर्ण ट्रेनिंग में शामिल हो सकते हैं। मार्टिनो ने कहा कि हालांकि मेसी की वापसी का कोई समय नहीं बताया जा सकता लेकिन यह अक्टूबर के अंत में शुरू होने वाले एमएलएस प्लेऑफ से पहले हो सकता है।

अर्जेंटीना ने 16वीं बार जीता कोपा

अर्जेंटीना ने मेसी के चोटिल होने के बावजूद रिकॉर्ड 16वीं बार कोपा अमेरिका खिताब जीता। अर्जेंटीना ने 112वें मिनट में लौटारो मार्टिनेज के गोल के दम पर लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका फुटबॉल खिताब पर कब्जा जमाया। मेसी को 64वें मिनट में दौड़ते हुए गिरने से चोट लगी। चोट के बाद बेंच पर बैठे मेसी ने दोनों हथेलियों से चेहरा छिपा लिया था। गोल करने के बाद मार्टिनेज ने बेंच पर जाकर अपने कप्तान को गले लगाया।

अर्जेंटीना ने 2021 कोपा अमेरिका और 2022 विश्व कप के बाद तीसरा बड़ा खिताब जीतकर स्पेन की बराबरी कर ली जिसने 2008 और 2012 यूरो चैम्पियनशिप के अलावा 2010 विश्व कप जीता था। अर्जेंटीना ने इसके साथ ही कोलंबिया का फरवरी 2022 से चला आ रहा 28 मैचों का अपराजेय अभियान भी रोक दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें