Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RU Exam Time Table: Rajasthan University PG first and third semester time table released

RU Exam Time Table : राजस्थान यूनिवर्सिटी पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर का टाइम टेबल जारी. जानें डिटेल्स

राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई  है। जारी टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा 9 फरवरी से शुरू होंगे, जो आगामी तीन मार्च तक चलेंगे।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 29 Jan 2023 12:10 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई  है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा 9 फरवरी से शुरू होंगे, जो आगामी तीन मार्च तक चलेंगे। 

दो पारियों में होगी परीक्षा 

परीक्षा दो पारियों में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। खास बात यह है कि परीक्षा पर कोरोना का असर नहीं दिखेगा। परीक्षा 3 घंटे होगी। विश्वविद्यालय द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार पहली पारी में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक परीक्षाएं होगी। इस दौरान फर्स्ट सेमेस्टर में एमए राजनीतिक विज्ञान, एमए अर्थशास्त्र, एमए पब्लिक एड, एमए हिंदी, एमए अंग्रेजी, एमए गणित और एमए इतिहास के पेपर होंगे। साथ ही थर्ड सेमेस्टर की एमए संस्कृत, एमए समाजशास्त्र, एमए जूलाॅजी, एमएसी पर्यावरण विज्ञान, एमएसी बाॅटनी,  एमएससी माइक्रोबाॅलोजी, एमकाॅम इन ह्वूमन रिसोर्स, एमकाम इन एबीएससी, एमकाॅम इन ईएएफएम, एमए/ एमएसी सांख्यिकी, एमएसी होम साइंस, एमएसी आईटी, एमएससी बायोटेक, एमकाम सीएमए, पीजीडीएसए और एमसीएम की परीक्षाएं होंगी।

दूसरी पारी का इस तरह रहेगा कार्यक्रम 

जबकि दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।  इसमे थर्ड सेमेस्टर की एमए पब्लिक एड, एमए हिंदी, एमए इंग्लिश, एमए हिस्ट्री, एमए राजनीतिक विज्ञान, एमए अर्थशास्त्र, एमएए दर्शनशास्त्र, एमए गणित के साथ ही फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की एमएसी फिजिक्स, एमए, एमएसी ज्योग्राफी, एमए एमएससी साइकोलोजी, एमए उर्दू, एमए ड्राइंग एंड पेटिंग, एमए, एमएससी जूलोजी, एमए पेटिंग, एमए ड्रामा, एमए राजस्थआनी भाषा और एमए पत्रकारिता की परीक्षाएं होंगी। परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी डाउनलोड किया गया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें