Hindi Newsराजस्थान न्यूज़kota rape case tiffin boy rape neet girl in hostel rape video girl rajasthan

कोटा में टिफिन वाले ने नीट की तैयारी कर रही छात्रा का किया बार-बार रेप, अश्लील वीडियो भी बनाया

Kota rape case: छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि खाना लाने वाले लड़के ने बार-बार उसका बलात्कार किया जबकि छात्रावास के मालिक से इसके बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताने की धमकी दी।

Devesh Mishra भाषा, कोटाFri, 13 Oct 2023 11:57 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के कोटा में एक टिफिन वाले ने नीट की तैयारी कर रही छात्रा का कई बार रेप किया। आरोपी ने छात्रा का अश्लील वीडियो भी बनाया और उसे बार-बार ब्लैकमेल कर गंदा  काम किया। जानकारी के मुताबिक, छात्रा की उम्र 15 साल है। वो कोटा में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रही है। इस मामले में पुलिस ने टिफिन वाले और छात्रावास के मालिक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।

कोटा शहर के पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि लड़की बिहार की रहने वाली है और अपनी बहन के साथ यहां छात्रावास में रह रही थी। छात्रा ने मंगलवार को अपनी शिकायत में बताया कि खाना लाने वाले लड़के ने बार-बार उसका बलात्कार किया जबकि छात्रावास के मालिक से इसके बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताने की धमकी दी।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि लड़का खाना देने के लिए उसके कमरे में आता था और दोनों में परिचय हो गया था। जान-पहचान का फायदा उठाकर फरवरी में लड़के ने उसे शराब पीने का लालच दिया और जब वह नशे में हो गई तो उसके साथ बलात्कार किया। उसने इस घटना की वीडियो बना ली थी।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि इसके बाद लड़के ने ब्लैकमेल कर छह से सात बार उसका बलात्कार किया। जब पीड़िता मदद के लिए हॉस्टल मालिक के पास पहुंची, तो उसने पहले उसे टिफिन पहुंचाने वाले लड़के से शादी करने के लिए मनाने की कोशिश की। जब उसने इनकार कर दिया, तो हॉस्टल के मालिक ने पीड़िता को चेतावनी दी कि उसके किसी भी कदम से उसके घरवालों के सामने मामला खुल जाएगा और उनकी 'बदनामी' हो जाएगी। पुलिस ने लड़के और मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें