Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़ruckus in kota on on barawafat tiranga with star moon viral

बारावफात पर तिरंगे में चांद-तारा लगाकर लहराया, भड़क गए हिंदू संगठन; धरने पर विधायक

  • कोटा में तिरंगे को अलग रूप में बनाकर लहराने को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। यहां बारावफात के अवसर पर एक वीडियो सामने आया जिसमें तिरंगे पर चांद-तारा बनाकर उसे लहराया जा रहा है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, कोटाMon, 16 Sep 2024 03:55 PM
share Share

राजस्थान के कोटा जिले में बारावफात के जुलूस के दौरान अन्नतपुरा इलाके में तिरंगे झंडे पर चांद तारा लगाकर लहराया गया। तिरंगे झंडे का बदला हुआ रूप लहराने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं वीडियो सामने आने के बाद बजरंग दल, शिवसेना सहित हिंदू संगठनों ने अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने आयोजकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग उठाते हुए अनंतपुरा थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया।

धरने पर विधायक

हिंदू संगठनों द्वारा थाने के बाहर धरना देने की जानकारी मिलने के बाद कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा भी धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने भी धरना देकर इसके खिलाफ प्रदर्शन किया। विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि कोटा में जुलूस के दौरान माहौल को खराब करने की कोशिश की गई है। ऐसे में कार्रवाई होना बेहद जरूरी है। वहीं विधायक द्वारा धरना दिए जाने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और लोगो को समझाने की कोशिक की। इसके बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि इस मामले में एक नाबालिग आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई है।

क्या बोले शिक्षा मंत्री

इस घटना की जानकारी जब शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर तक पहुंची तो उन्होंने इसपर नाराजगी जताई। दिलावर ने कहा कि यह देश के खिलाफ कोई साजिश का संकेत देता है। उन्होंने कहा कि इस घटना से लगता है कि यह लोग दूषित मानसिकता वाले हैं और देश को इस्लामी राष्ट्र बनाने का सपना अभी भी अपने मन में संजोए हुए हैं। मंत्री दिलावर ने कहा कि तिरंगे को अपमानित करने वालो के मंसूबे कभी पूरे नहीं होने दिए जाएंगे। ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। इस मामले में मंत्री दिलावर ने कोटा रेंज पुलिस महानिरीक्षक रवि दत्त गौड़ से बात की और दोषियों को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई आदेश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें