Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajathan AGTF arrests gangster wife accused of extortion in Italy

राजस्थान पुलिस को बड़ी कामयाबी, गैंगस्टर अमरजीत बिश्नोई की पत्नी इटली में इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार

  • पुलिस ने बताया सुधा कंवर मूल रूप से मेड़ता सिटी, नागौर की रहने वाली है। अपने पहले पति से तलाक के बाद उसने गैंगस्टर अमरजीत के साथ दूसरी शादी की और आपराधिक गतिविधियों में उसकी मदद करने लगी।

Sourabh Jain भाषा, जयपुर, राजस्थानThu, 16 Jan 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) को हाल ही में उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब उसने इंटरपोल के साथ मिलकर रोहित गोदारा गिरोह के सक्रिय सदस्य अमरजीत बिश्नोई की पत्नी को इटली में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला का नाम सुधा कंवर (26) है जिसे बुधवार को इटली के ट्रेपानी शहर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह भी गिरोह को चलाने में पति की मदद करती थी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गैंगस्टर रोधी कार्य बल) दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर अमरजीत बिश्नोई तथा सुधा कंवर का गिरोह धनवान व्यापारियों को धमकी भरे कॉल कर जबरन वसूली करता है और वसूली की रकम ना मिलने पर गिरोह के सदस्य पीड़ित शख्स व उसके परिवार पर गोलीबारी तक करते हैं।

उन्होंने बताया कि इससे पहले AGTF की सूचना पर अमरजीत को पिछले साल आठ जुलाई को ही इटली में स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस अधिकारी के मुताबिक सुधा कंवर मूल रूप से मेड़ता सिटी, नागौर की रहने वाली है। अपने पहले पति से तलाक के बाद उसने गैंगस्टर अमरजीत बिश्नोई के साथ दूसरी शादी की और उसकी आपराधिक गतिविधियों व कार्यों में उसकी मदद करने लगी।

एसीपी ने आगे बताया कि सीकर में तीन दिसम्बर 2022 को हुए राजेन्द्र उर्फ राजू ठेहट हत्याकांड के शूटरों में से मनीष उर्फ बच्चिया को सुधा कंवर ने ही रुपए और हथियार उपलब्ध करवाए थे। पुलिस ने इस मामले में सुधा को पांच फरवरी 2023 को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उन्होंने बताया कि अदालत से जमानत मिलने पर अमरजीत ने सुधा को फरार करवाकर विदेश बुला लिया था।

अधिकारी ने बताया एजीटीएफ को सुधा कंवर के 10 अक्टूबर 2023 को पर्यटक वीजा पर इटली जाने की जानकारी हासिल हुई। उन्होंने बताया कि सुधा के इटली के सिसिली में रहने की पुख्ता जानकारी प्राप्त होने पर इंटरपोल की मदद से स्थानीय पुलिस ने उसे बुधवार (15 जनवरी) को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि सुधा कंवर को भारत प्रत्यर्पित करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:RSS प्रचारकों को सेट करने के लिए बनाया; UGC नियमों के नए ड्राफ्ट पर भड़के गहलोत
ये भी पढ़ें:रिफाइनरी पर गरमाई सियासत,अशोक गहलोत गहलोत बोले- एक साल बर्बाद कर दिया
ये भी पढ़ें:‘ये तो अरविंद केजरीवाल का अभियान है’, BJP से मिलने के आरोप पर गहलोत
ये भी पढ़ें:केजरीवाल को चुभी राजस्थान के पूर्व CM गहलोत की टिप्पणी,कहा-इसके लिए आपका धन्यवाद
अगला लेखऐप पर पढ़ें