Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Police Constable Recruitment 202 Efficiency test from 23 to 25 September

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती-2023: दक्षता परीक्षा 23 से 25 सितंबर तक, प्रवेश पत्र कल से

  • कॉन्स्टेबल भर्ती-2023 के तहत विज्ञापित 3578 पदों के लिए आयोजित की गई कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में सफल रहे कांस्टेबल सामान्य के अतिरिक्त अन्य आवेदकों की दक्षता परीक्षा 23 से 25 सितंबर 2024 तक रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 05:25 PM
share Share

राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती-2023 के तहत विज्ञापित 3578 पदों के लिए आयोजित की गई कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में सफल रहे कांस्टेबल सामान्य के अतिरिक्त अन्य आवेदकों की दक्षता परीक्षा 23 से 25 सितंबर 2024 तक रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र सोमवार से डाउनलोड किये जा सकते हैं।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) राजस्थान श्री सचिन मित्तल ने बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती-2023 के लिये 13 व 14 जून, 2024 को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सफल रहे कॉन्स्टेबल चालक, घुडसवार, श्वानदल पद के अभ्यर्थियों एवं कॉन्स्टेबल बैण्ड पद के आवेदकों की दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) 23-25 सितम्बर तक, तीन दिन रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित होगी।

एडीजी श्री मित्तल ने बताया कि दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) के लिये अभ्यर्थियों के ऑनलाईन प्रवेश पत्र सोमवार 16 सितम्बर से विभाग की वैबसाईट www.police.rajasthan.gov.in एवं https://recruitment2.rajasthan.gov.in तथा अपनी एसएसओ आईडी से लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं। डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें