राजस्थान: पतंग उड़ाते समय खेत में विस्फोट, उछलकर दूर गिरे बच्चे; हाथ-पैर-मुंह झुलसे
राजस्थान के अलवर में पतंग उड़ाते बच्चों के साथ हादसा हो गया। हादसे में हुए विस्फोट के चलते दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना अलवर जिले के भिवाड़ी की है।
राजस्थान के अलवर में पतंग उड़ाते बच्चों के साथ हादसा हो गया। हादसे में हुए विस्फोट के चलते दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना अलवर जिले के भिवाड़ी की है, जहां तेज धमाका होने के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल बच्चों की उम्र 10-10 वर्ष है। इनके नाम दीपक और रोशन हैं। घायल बच्चे की मां ललिता ने बताया कि वे मूलता उत्तर प्रर्देश के निवासी हैं और भिवाड़ी के चोपानकी में कंपनी में मजदूरी करते हैं।
बच्चे की मां ललिता ने बताया कि मेरी बहन ने मुझे आकर बताया कि बच्चे खेत मे खेल रहे थे और तेज धमाका हुआ जिससे दोनों बच्चे घायल हो गए हैं। वहीं दूसरे बच्चे की माँ ने बताया कि दोनों बच्चे खेत मे खेल रहे थे तभी तेज धमाका हुआ और दोनों बच्चे विस्फोट के चलते दूर जाकर गिरे। इसके बाद मौके पर मोजूद लोग बच्चों को हमारे पास लाए। और फिर हम लोग दौड़ते-भागते बच्चों को अस्पताल ले आए, यहां अब अलवर अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
बताया गया कि बच्चे पतंग उड़ा रहे थे, तभी उनके पैर नीचे खेत में रखे विस्फोटक पर पड़ गए और धमाके में बच्चे उछलकर दूर जाकर गिरे। इससे बच्चों के हाथ और पैर झुलस गए हैं। चेहरे पर कुछ सूजन भी आ गई है। इस मामले में भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येस्था मैत्रयी ने बताया कि चोपानकी थाना क्षेत्र से खेत मे विस्फोट होने की सुचना मिली थी। इस घटना में दो बच्चे घायल भी हुए हैं, जिनका अलवर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है कि ऐसा खेत में क्या था जिससे कि इतना बड़ा विस्फोट हो गया।
क्षेत्र में बढ़ी अपराधिक घटनाओं के चलते भिवाड़ी पिछले कई महिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है। चाहे आतंकी संगठन अलकायदा के सदस्य पकड़ने का मामला हो या पुलिस अधीक्षक की मोबाइल नंबरों की लोकेशन का मामला हो या फिर ज्वेलर लूट का मामला हो। भिवाड़ी में आजकल अपराधिक गतिविधियों के चलते जिला प्रशासन की सुरक्षा में चूक होना साबित हो रहा है। जबकि भिवाड़ी हरियाणा दिल्ली के नजदीक होने से यहां बडी घटनाएं आये दिन हो रही हैं।
रिपोर्ट- हंसराज