Hindi Newsराजस्थान न्यूज़NEET student suicide in kota rajasthan third death in two week of january 2025 month

कोटा में NEET की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने दी जान, जनवरी माह के 2 सप्ताह में तीसरी मौत

राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में एक बार फिर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे कोचिंग के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 18 वर्षीय मृतक छात्र ओडिशा का रहने था, जो कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कोटाFri, 17 Jan 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में एक बार फिर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे कोचिंग के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 18 वर्षीय मृतक छात्र ओडिशा का रहने था, जो कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची विज्ञान नगर थाना पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। उनके कोटा पहुंचने के बाद छात्र के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

2 सप्ताह में तीन छात्रों ने किया सुसाइड

साल 2025 के जनवरी महीने में ही छात्रों के सुसाइड की दुखद घटनाएं सामने आने लगी हैं। बीते दो सप्ताह के अंदर ही कोटा में तीन छात्रों ने सुसाइड कर लिया। इनमें से दो छात्रों ने विज्ञान नगर और एक छात्र ने जवाहर नगर इलाके में सुसाइड किया है। इन छात्रों के सुसाइड के बाद प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े होने लगे हैं। दो छात्रों के सुसाइड के बाद प्रशासन ने आत्महत्या को रोकने के लिए बैठक भी की थी, लेकिन उस बैठक का भी कोई नतीजा नहीं निकाल सका।

विज्ञान नगर थाने में तैनात डीओ लाल सिंह तंवर ने बताया कि अंबेडकर कॉलोनी में जैन विला रेजिडेंसी हॉस्टल से सूचना मिली थी कि एक छात्र अपने कमरे का गेट नहीं खोल रहा है। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे के गेट को खोलने की कोशिश की तो देखा कि एक स्टूडेंट पंखे पर फंदा लगाकर लटका हुआ है। उसे नीचे उतारकर तुरंत एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्र अभिजीत गिरी साल 2024 के अप्रैल माह में ही नीट की तैयारी करने के लिए कोटा आया था। वहीं जांच में सामने आया है कि पंखे में कोई हैंगिंग डिवाइस भी नहीं लगा हुआ था। ऐसे में जिला प्रशासन को कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा जाएगा। वार्डन ने बताया कि छात्र रेगुलर कोचिंग भी जाता था।

रिपोर्ट : योगेंद्र महावर

अगला लेखऐप पर पढ़ें