Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Married bhajan singer Yakub accused of love jihad in Rajasthan, girl tells a different story

राजस्थान में 4 बच्चों के पिता याकूब के साथ भागकर हिंदू युवती ने की शादी, अब VIDEO में दी चेतावनी

  • युवती ने जो वीडियो जारी किया उसमें भजन गायक और लोक कलाकार याकूब उसके बगल में खड़ा नजर आ रहा है, साथ ही युवती ने नवविवाहिता की तरह सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हाथों में लाल रंग की चूड़ियां पहन रखी हैं।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर, राजस्थानSun, 12 Jan 2025 01:20 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के चुरू में हाल ही में एक हिंदू युवती लापता हो गई थी, जिसके बाद एक शादीशुदा मुस्लिम भजन गायक पर उसे प्यार के जाल में फंसाकर भगाने का आरोप लगा था। अब इस मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब युवती ने एक वीडियो जारी कर खुद उस युवक के साथ जाने की बात कही। वीडियो में लड़की के साज-श्रृंगार को देखकर लग रहा है कि वे दोनों शादी कर चुके हैं।

वीडियो में युवती ने खुद को बालिग बताते हुए कहा वह खुद ही याकूब को लेकर कहीं गई है। युवती ने बताया कि वह युवक के बिना नहीं रह सकती और उसने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन दोनों को अलग किया गया तो वह अपनी जान दे देगी। बताया जा रहा है कि याकूब पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का बाप भी है।

यह मामला चुरू के हरासर गांव का है, जहां रहने वाली दीक्षा पंवार 30 दिसंबर को लापता हो गई थी। परिजनों ने इस बारे में पड़ोस में रहने वाले लोक कलाकार और करणी माता के भजन गायक अमृत राजस्थानी उर्फ याकूब अली पर लव जिहाद करते हुए बेटी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया था। तब से ही पूरे प्रदेश में यह मामला काफी गर्माया हुआ था। अब युवती ने वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है और कहा है कि वह खुद याकूब के साथ रहना चाहती है।

नवविवाहिता के श्रृंगार में दिखी दीक्षा

लड़की ने जो वीडियो जारी किया उसमें याकूब उसके बगल में खड़ा नजर आ रहा है, साथ ही लड़की ने नवविवाहिता की तरह मांग में सिंदूर और हाथों में लाल रंग की चूड़ियां पहन रखी हैं।

बोली- इनके बिना नहीं रह सकती

युवती ने वीडियो में कहा... 'मेरा नाम दीक्षा पंवार है, मेरे पिता नाम राजन पंवार है, मेरी माता का नाम माया देवी है, मैं हरासर की रहने वाली हूं, मेरी उम्र 20 साल से ज्यादा है, मैं बालिग हूं। मैं एकदम होश हवास में, कोई दाब-दबाव में नहीं बोल रहीं हूं, कोई नशेपत्ते में होकर नहीं बोल रही हूं। मैं अपनी मर्जी से इनको लेकर आई हूं और मैं इनके बिना नहीं रह सकती।'

'अलग किया तो सुसाइड कर लूंगी'

लड़की ने आगे कहा, 'अगर इनको मुझसे अलग किया तो मैं सुसाइड कर लूंगी। मैं इनको लगभग डेढ़ साल से जानती हूं। मुझे इनकी जाति धर्म से कोई लेना-देना नहीं है, अगर हम दोनों को कोई भी खतरा हुआ, कोई भी नुकसान हुआ या इनके परिवार को हुआ, तो इसके जिम्मेदार मेरे परिवार वाले होंगे।'

'हमें अच्छी तरह से जीने दीजिए'

वीडियो के अंत में दीक्षा ने कहा, 'तो मेरा आप सबसे यही निवेदन है, कि हमें भी अच्छी तरह से जीने दो और आप भी अच्छी तरह से जियो। मैं एकदम सुरक्षित हूं और मैं इन्हीं के साथ रहूंगी, चाहे कुछ ही हो जाए। तो मेरा यही निवेदन है, कि आप टेंशन ना लें और आप भी खुश रहें और हमें भी रहने दें।'

ये भी पढ़ें:आखिर क्यों अटक गई राजस्थान बीजेपी के जिला अध्यक्षों की सूची, कहां फंसा पेच
ये भी पढ़ें:राजस्थान पुलिस के काॅस्टेबल ने बिना तैनाती के उठा लिया 4 साल वेतन, बर्खास्त
ये भी पढ़ें:राजस्थान में कड़ाके की ठंड व कोहरे के बीच कई जगह बारिश, जानिए कब तक चलेगा दौर
ये भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव में हनुमान बेनीवाल ने दिया इस दल को समर्थन, बोले- पूरा देश इनके साथ
अगला लेखऐप पर पढ़ें