राजस्थान में 4 बच्चों के पिता याकूब के साथ भागकर हिंदू युवती ने की शादी, अब VIDEO में दी चेतावनी
- युवती ने जो वीडियो जारी किया उसमें भजन गायक और लोक कलाकार याकूब उसके बगल में खड़ा नजर आ रहा है, साथ ही युवती ने नवविवाहिता की तरह सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हाथों में लाल रंग की चूड़ियां पहन रखी हैं।
राजस्थान के चुरू में हाल ही में एक हिंदू युवती लापता हो गई थी, जिसके बाद एक शादीशुदा मुस्लिम भजन गायक पर उसे प्यार के जाल में फंसाकर भगाने का आरोप लगा था। अब इस मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब युवती ने एक वीडियो जारी कर खुद उस युवक के साथ जाने की बात कही। वीडियो में लड़की के साज-श्रृंगार को देखकर लग रहा है कि वे दोनों शादी कर चुके हैं।
वीडियो में युवती ने खुद को बालिग बताते हुए कहा वह खुद ही याकूब को लेकर कहीं गई है। युवती ने बताया कि वह युवक के बिना नहीं रह सकती और उसने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन दोनों को अलग किया गया तो वह अपनी जान दे देगी। बताया जा रहा है कि याकूब पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का बाप भी है।
यह मामला चुरू के हरासर गांव का है, जहां रहने वाली दीक्षा पंवार 30 दिसंबर को लापता हो गई थी। परिजनों ने इस बारे में पड़ोस में रहने वाले लोक कलाकार और करणी माता के भजन गायक अमृत राजस्थानी उर्फ याकूब अली पर लव जिहाद करते हुए बेटी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया था। तब से ही पूरे प्रदेश में यह मामला काफी गर्माया हुआ था। अब युवती ने वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है और कहा है कि वह खुद याकूब के साथ रहना चाहती है।
नवविवाहिता के श्रृंगार में दिखी दीक्षा
लड़की ने जो वीडियो जारी किया उसमें याकूब उसके बगल में खड़ा नजर आ रहा है, साथ ही लड़की ने नवविवाहिता की तरह मांग में सिंदूर और हाथों में लाल रंग की चूड़ियां पहन रखी हैं।
बोली- इनके बिना नहीं रह सकती
युवती ने वीडियो में कहा... 'मेरा नाम दीक्षा पंवार है, मेरे पिता नाम राजन पंवार है, मेरी माता का नाम माया देवी है, मैं हरासर की रहने वाली हूं, मेरी उम्र 20 साल से ज्यादा है, मैं बालिग हूं। मैं एकदम होश हवास में, कोई दाब-दबाव में नहीं बोल रहीं हूं, कोई नशेपत्ते में होकर नहीं बोल रही हूं। मैं अपनी मर्जी से इनको लेकर आई हूं और मैं इनके बिना नहीं रह सकती।'
'अलग किया तो सुसाइड कर लूंगी'
लड़की ने आगे कहा, 'अगर इनको मुझसे अलग किया तो मैं सुसाइड कर लूंगी। मैं इनको लगभग डेढ़ साल से जानती हूं। मुझे इनकी जाति धर्म से कोई लेना-देना नहीं है, अगर हम दोनों को कोई भी खतरा हुआ, कोई भी नुकसान हुआ या इनके परिवार को हुआ, तो इसके जिम्मेदार मेरे परिवार वाले होंगे।'
'हमें अच्छी तरह से जीने दीजिए'
वीडियो के अंत में दीक्षा ने कहा, 'तो मेरा आप सबसे यही निवेदन है, कि हमें भी अच्छी तरह से जीने दो और आप भी अच्छी तरह से जियो। मैं एकदम सुरक्षित हूं और मैं इन्हीं के साथ रहूंगी, चाहे कुछ ही हो जाए। तो मेरा यही निवेदन है, कि आप टेंशन ना लें और आप भी खुश रहें और हमें भी रहने दें।'