Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Light rain in parts of Rajasthan know the name of effected areas

राजस्थान में कड़ाके की ठंड व कोहरे के बीच कई जगह हल्की बारिश, जानिए कब तक चलेगा बरसात का दौर

  • मौसम विज्ञान केंद्र ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार को राज्य में कई स्थानों पर बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया था। जिसके बाद आज बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में कई स्थानों पर बारिश हुई।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर, राजस्थानSat, 11 Jan 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में शनिवार को मौसम अचानक बदल गया। इस दौरान कई जगह बिजली गिरने और बारिश होने के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही राज्य के अनेक इलाकों में सूरज बादलों में छुपा रहा और घना कोहरा छाया रहा।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह के चौबीस घंटों के दौरान राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक 3 मिलीमीटर बारिश राजगढ़/सादुलपुर और सुजानगढ़ (चुरू) में हुई। इसके अलावा जोधपुर, जैसलमेर, अलवर, अजमेर व बीकानेर जिले में भी अनेक स्थानों पर वर्षा रिकॉर्ड की गई। राजधानी जयपुर सहित अनेक जगह पर शनिवार सुबह से बूंदाबांदी व बारिश हो रही है।

राज्य के अनेक इलाकों में दिन की शुरुआत घने कोहरे के बीच हुई और धूप नहीं निकली। इस दौरान सबसे कम तापमान फतेहपुर में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम केंद्र ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार को राज्य में कई जगह बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। इस दौरान बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके बाद 12 जनवरी को मौसम एकबार फिर शुष्क रहने तथा कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है।

शनिवार सुबह हुई इतनी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शनिवार सुबह राजगढ़/सादुलपुर में 3 MM, सुजानगढ़ (चुरू) में 3 MM, फलौदी में 2.8 MM, ओसियां एसआर (जोधपुर) में 2.0 MM, जायल सीनियर (नागौर) में 2 MM, पुंगल एसआर (बीकानेर) में 2 MM, डेगाना (नागौर ) में 2 MM, जैसलमेर तहसील सीनियर में 2 MM, जैसलमेर में 1.8 MM, बीकानेर (पीबीओ) में 1.2 MM, नोखा (बीकानेर) में 1.0 MM, पोखरण (जैसलमेर) में 1.0 MM, बीकानेर तहसील सीनियर में 1.0 MM, चुरू में 0.6 MM, बाड़मेर में 0.6 MM, अलवर में 0.2 MM, अजमेर में 0.2 MM, जोधपुर में 0.1 MM बारिश दर्ज की गई।

12 जनवरी को इस स्थानों पर कोहरे का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में ठंडा दिन रहने के साथ ही गहरे से अति घना कोहरा रह सकता है।

13 जनवरी को इन शहरों में रह सकता है कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली में ठंडा दिन रहने के साथ ही घने से अति घना कोहरा छा सकता है।

14 जनवरी को इन स्थानों पर गिर सकता है पानी

इसके अलावा मंगलवार 14 जनवरी को जयपुर, अजमेर संभागों में उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां, सवाई माधोपुर, करौली और अलवर में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है।

15 जनवरी को यहां हो सकती है बरसात

मौसम विभाग ने 15 जनवरी को पाली, राजसमंद, सीकर, अलवर, जयपुर, चित्तौड़गढ़,भीलवाड़ा, अजमेर, बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, भरतपुर, धोलपुर और कोटा में कहीं-कहीं पर पानी गिरने का अनुमान लगाया है।

राजधानी जयपुर के लिए 7 दिनों के मौसम का अनुमान

शनिवार को बादल गरजने के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
रविवार को घने से अति घना कोहरा एवं शीत लहर रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
बुधवार को बादल गरजने के साथ बारिश होने की संभावना। न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने व बादल गरजने के साथ बारिश होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
शुक्रवार को कोहरा रहने की संभावना। न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें