Hindi Newsराजस्थान न्यूज़many people died in a horrific collision between a car and a bus in Jaipur, all the passengers were going to Maha Kumbh

जयपुर में टायर फटने से बेकाबू बस कार से टकराई, महाकुंभ जा रहे 8 श्रद्धालुओं की हुई दर्दनाक मौत

  • राजस्थान की राजधानी जयपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां बस और कार की भीषण टक्कर में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये लोग महाकुंभ के लिए जा रहे थे।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरThu, 6 Feb 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
जयपुर में टायर फटने से बेकाबू बस कार से टकराई, महाकुंभ जा रहे 8 श्रद्धालुओं की हुई दर्दनाक मौत

राजस्थान की राजधानी जयपुर से भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जयपुर के दूदू में टायर फटने से रोडबेज की बस बेकाबू होकर कार से टकरा गई। इससे करीब 14 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुई है। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि रोडवेज बस जयपुर से अजमेर जा रही थी। वहीं ईको कार अजमेर से जयपुर की तरफ आ रही थी। लोगों ने बताया कि इसी दौरान बस का टायर फट गया और बस कंट्रोल के बाहर हो गई। बस नियंत्रण से बाहर होकर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी तरफ से आ रही ईको कार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ईको कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:राजस्थान: 3 जिलों में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी, जानिए10 फरवरी तक का मौसम अपडेट

स्थानीय लोगों ने बताया कि कार इतनी बुरी तरह फस गई थी कि पुलिस को जेसीबी क्रेन मंगानी पड़ी। तब जाकर कार को बस से अलग किया जा सका। इसके बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं बाकी के अन्य लोगों का इलाज जारी हैं।

जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि कार सवाल सभी लोग भीलवाड़ा के कोटड़ी के एक ही इलाके के परिवार के सदस्य और कुछ दोस्त थे। ये लोग गुरुवार को कुंभ उत्सव में भाग लेने के लिए यूपी के प्रयागराज जा रहे थे। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां कार सवार सभी आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।

पीड़ितों की पहचान दिनेश रेगर, सुरेश रेगर, बब्लू मेवाड़ा, किशन लाल, रविकांत रेगर, बाबू रेगर, नारायण बैरवा और प्रमोद सुथार के रूप में हुई है। इस बीच, एसपी ने यह भी कहा कि बस में कम से कम 30 से 40 लोग सवार थे। शर्मा ने कहा कि उनमें से छह से सात लोगों को दुर्घटना के कारण मामूली चोटें आईं, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना गंभीर था कि बस ईको कार में बुरी तरह घुस गई थी, जिस कारण गाड़ी पूरी पिचक गई थी और कार सवार लोगों की मौत हो गई थी। बताया गया कि कार सवार सभी लोग भीलवाड़ा के रहने वाले थे।

ये भी पढ़ें:राजस्थान JEN भर्ती परीक्षा आज से, जानें क्या है ड्रेस कोड और नया नियम
ये भी पढ़ें:राजस्थान विधानसभा बजट सत्र : सदन में आज जिले समाप्त होने पर होगी चर्चा
अगला लेखऐप पर पढ़ें