Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Jewellery worth 60 lakhs and cash worth 4 lakhs stolen from ancient Mata Mandir in Rajasthan

राजस्थान में प्राचीन माता मंदिर से 60 लाख के गहने और 4 लाख कैश चोरी, लावारिस हालत में टूटी मिली दानपेटी

  • अज्ञात चोर सिर्फ मंदिर में रखे गहने ही नहीं ले गए, बल्कि वे वहां रखा नकदी से भरा दान पात्र भी चुराकर ले गए। यह दानपात्र सुबह मंदिर से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में लावारिस हालत में टूटा हुआ मिला।

Sourabh Jain वार्ता, भीलवाड़ा, राजस्थानTue, 11 Feb 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में प्राचीन माता मंदिर से 60 लाख के गहने और 4 लाख कैश चोरी, लावारिस हालत में टूटी मिली दानपेटी

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में चोरों ने एक मंदिर में बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए करीब 60 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहनों और करीब 4 लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात हमीरगढ़ के प्राचीन चामुंडा माता मंदिर में हुई। इस दौरान चोर माताजी के श्रृंगार के सोने और चांदी के आभूषण चुरा ले गए।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी एवं FSL की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद अधिकारियों ने आरोपियों को ढूंढने के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन करते हुए जांच भी शुरू कर दी।

पुलिस के पास दर्ज करवाई FIR में हमीरगढ़ स्थित चामुंडा माता मंदिर के पुजारी पूरण माली ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोर ताले तोड़कर मंदिर में घुस आए और मंदिर के ताले तोड़ दिए। इसके बाद वे अंदर रखी अलमारी तक पहुंचे और उसमें रखी चाबी निकालकर वहां लगे ताले खोलकर निज मंदिर में प्रवेश कर गए। इसके बाद उन्होंने माताजी के श्रृंगार के सोने और चांदी के आभूषण चुरा लिए।

इतना ही नहीं, चोर इस मंदिर में रखा नकदी से भरी दान पेटी भी चुरा ले गए। यह दान पेटी सुबह मंदिर से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में लावारिस हालत में टूटा हुई मिली।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में जाती ठंड के बीच कुछ जगह बूंदाबांदी, दो दिन में फिर करवट बदलेगा मौसम
ये भी पढ़ें:राजस्थान में 23 लाख परिवारों को नहीं मिली सिलेंडर पर सब्सिडी, गहलोत जमकर बरसे
ये भी पढ़ें:राजस्थान: 3 भाइयों ने भांजी की शादी में दिए 3 करोड़ के गिफ्ट; कैश, गहने और प्लाट

पुजारी ने बताया कि सुबह 4.20 बजे नींद खुली तो वारदात का पता चला। इसकी सूचना पुलिस के साथ ही मंदिर ट्रस्ट एवं ग्रामीणों को दी गई। घटना को लेकर श्रद्धालुओं में काफी रोष व्याप्त है। मंदिर से जुड़े राव युग प्रदीप सिंह ने बताया कि चोरी हुए जेवरात की कीमत करीब 60 लाख रुपए है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें