Hindi Newsराजस्थान न्यूज़23 lakh families in Rajasthan did not get subsidy on cylinders

राजस्थान में 23 लाख परिवारों को नहीं मिली सिलेंडर पर सब्सिडी, गहलोत जमकर बरसे

  • गहलोत ने एक्स पर लिखा- भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया कि सरकार में आने पर 450 रु में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, अखबार की सुर्खियां बता रही हैं कि पिछले साल के अक्टूबर एवं नंवबर महीने में लिए गए गैस सिलेंडर की सब्सिडी नहीं मिली है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में 23 लाख परिवारों को नहीं मिली सिलेंडर पर सब्सिडी, गहलोत जमकर बरसे

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने राज्य की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत की 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की योजना में बड़ा बदलाव किया था। रसोई गैस के सिलेंडर के दामों को और सस्ता करते हुए इसमें 50 रुपए की ओर कमी थी। सिलेंडर की कीमत 450 रुपये कर दी थी। लेकिन मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उपभोक्ताओं को नवंबर और दिसंबर माह की सब्सिडी नहीं मिली है।

दरअसल, मुख्यमंत्री ने 2024-25 के बजट में रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभान्वितों को 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी।

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा कि राजस्थान में “मोदी की गारंटी” और गरीबों की हालत खराब…आज ही के दिन बजट भाषण में 2 साल पहले मैंने उज्ज्वला एवं BPL परिवारों की महिलाओं को 500 रु में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। इसकी क्रियान्वित में महिलाओं को समयबद्ध तरीके से सब्सिडी ट्रांसफर कर 500 रु में गैस सिलेंडर दिया गया।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया कि सरकार में आने पर 450 रु में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, परन्तु आज के अखबार की सुर्खियां बता रही हैं कि पिछले साल के अक्टूबर एवं नंवबर महीने में लिए गए गैस सिलेंडर की सब्सिडी नहीं मिली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें