Hindi Newsराजस्थान न्यूज़How did the criminal who shot himself come back to life after being confirmed dead?

जिस बदमाश ने की सुसाइड, मरने की पुष्टि के बाद कैसे हुआ जिन्दा? पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उड़ाए होश

  • मगर अब इस केस में एक मोड़ सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा हुआ है, क्योंकि डॉक्टरों के मुताबिक जिस बदमाश की मरने की खबर सामने आई थी वो जिन्दा है। जानिए क्या है मामला।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, कोटाMon, 3 Feb 2025 01:08 PM
share Share
Follow Us on
जिस बदमाश ने की सुसाइड, मरने की पुष्टि के बाद कैसे हुआ जिन्दा? पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उड़ाए होश

राजस्थान के कोटा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक बदमाश को पुलिस पकड़ने पहुंची थी, जब उसने खुदको घिरा पाया तो गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मगर अब इस केस में एक मोड़ सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा हुआ है, क्योंकि डॉक्टरों के मुताबिक जिस बदमाश की मरने की खबर सामने आई थी वो जिन्दा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।

घटना कोटा जिले की बोरखेड़ा थाना इलाके की है, जहां बदमाश द्वारा खुद को गोली मारकर खत्म किया गया था। इस मामले में जिस रुद्र उर्फ आरडीएक्स की मौत की जानकारी सामने आई थी, दरअसल वो जिंदा निकला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उसकी जगह पर प्रीतम नाम के एक बदमाश की मौत हुई थी। पुलिस ने बताया कि यह भी फायरिंग मामले में फरार चल रहा था।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में बदमाश ने खुदको गोली से उड़ाया; पुलिस से घिरा पाते ही की सुसाइड

गोली से मरने की बात सोशल मीडिया पर फैली तो आरजीएक्स ने परिजनों को खुद फोन करके जानकारी दी। इसके बाद शव की दोबारा पहचान की गई तो सामने आया कि मृतक प्रीतम गोस्वामी उर्फ टीटी है। पुलिस को इसकी जानकारी लगी तो प्रीतम के परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई। प्रीतम के परिजनों का कहना है कि उनको प्रीतम द्वारा इस तरह उठाए गए कदम पर शक है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी का कहना है कि घटनाक्रम की जांच करने पर सारी स्थिति साफ हो सकी। प्रीतम के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उसकी मौत की पुष्टि कर दी है। वहीं सामने यह भी आया है कि घटनाक्रम से कुछ समय पहले ही आरडीएक्स मौके से फरार हो गया था। मकान के अंदर से आरडीएक्स और प्रीतम की आईडी मिली। इसके साथ ही आरडीएक्स गाड़ी भी मौके पर खड़ी हुई मिली थी। आरडीएक्स की भी तलाश की जा रही है। सामने आया है कि 26 जनवरी को हुई फायरिंग में प्रीतम भी शामिल था।

रिपोर्ट- योगेंद्र महावर

ये भी पढ़ें:झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा भी स्थगित होने की आशंका, जानिए वजह
ये भी पढ़ें:झारखंड में NIA के सरकारी गवाह का हुआ मर्डर; किडनैप करके रेता गला
ये भी पढ़ें:झारखंड को अगले माह मिलेंगे 303 स्वास्थ्यकर्मी; 12 विभिन्न पदों पर होगी तैनाती
अगला लेखऐप पर पढ़ें