Hindi Newsझारखंड न्यूज़Matriculation and intermediate exams are also likely to be postponed in Jharkhand, know the reason

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा भी स्थगित होने की आशंका, 7.83 लाख स्टू़डेंट होंगे प्रभावित; जानिए वजह

  • झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 11 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित होगी। परीक्षा की तारीख आगे बढ़ेगी, इसकी संभावना बढ़ गई है। जानिए वजह।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान, रांचीMon, 3 Feb 2025 11:28 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा भी स्थगित होने की आशंका, 7.83 लाख स्टू़डेंट होंगे प्रभावित; जानिए वजह

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 11 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित होगी। परीक्षा की तारीख आगे बढ़ेगी, इसकी संभावना बढ़ गई है। अभी तक मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी नहीं किया गया है। जैक अध्यक्ष नहीं होने की वजह से ही इन परीक्षाओं पर ग्रहण लगने की पूरी संभावना लग रही है। इससे पहले 28 जनवरी को आठवीं और 29-30 जनवरी को नौवीं की होने वाली परीक्षा भी स्थगित करनी पड़ी थी।

झारखंड सरकार को जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति करनी है। ये दोनों पद 18 जनवरी के बाद से खाली हैं। राज्य सरकार अगर चार फरवरी को जैक अध्यक्ष की नियुक्ति का भी आदेश जारी भी करती है तो वे पांच फरवरी को योगदान कर सकेंगे। छह फरवरी से पहले एडमिट कार्ड जारी भी नहीं हो सकेगा। मैट्रिक में 4.33 लाख और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 3.50 लाख छात्र-छात्रा शामिल होने वाले हैं। ऐसे 7.83 लाख छात्र-छात्राओं को पांच दिनों में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर दे दिया जाएगा, इसमें संशय है। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को परीक्षा छूटने की संभावना रहेगी। मैट्रिक का प्रवेश पत्र 25 जनवरी से और इंटरमीडिएट का 28 जनवरी से जारी किया जाना था, लेकिन यह शुरू नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें:झारखंड में NIA के सरकारी गवाह का हुआ मर्डर; किडनैप करके रेता गला

मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ी तो कई तरह की समस्याएं सामने आ सकती हैं। जैक की ओर से पूर्व में ही प्रश्नपत्रों की छपाई और आपूर्ति का निर्देश दिया जा चुका है। परीक्षा की निर्धारित तिथि से पहले वह जिलों में पहुंच भी जाएगा। इसमें परीक्षा की तारीख भी अंकित रहेगी। अगर परीक्षा की तिथि बढ़ती है और बाद में यही प्रश्नपत्र दिए जाते हैं तो इस पर सवाल उठ सकते हैं। आठवीं-नौवीं के प्रश्न प्रखंडों में बज्रगृह बनाकर रखे गए हैं। ऐसे में मैट्रिक-इंटर के प्रश्नपत्र भी जिला स्तर पर रखे जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:झारखंड को अगले माह मिलेंगे 303 स्वास्थ्यकर्मी; 12 विभिन्न पदों पर होगी तैनाती
ये भी पढ़ें:राजस्थान में बदमाश ने खुदको गोली से उड़ाया; पुलिस से घिरा पाते ही की सुसाइड
अगला लेखऐप पर पढ़ें