Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand will get 303 health workers next month Exam will be held on 4 to 7 February, total 12 posts will be filled

झारखंड को अगले माह मिलेंगे 303 स्वास्थ्यकर्मी; 4-7 फरवरी को होगी परीक्षा, 12 विभिन्न पदों पर होगी तैनाती

  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा संविदा पर 303 पदों पर नियुक्ति की जानी है। कुल 12 विभिन्न तरह के पदों के लिए यह नियुक्ति होनी है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 3 Feb 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड को अगले माह मिलेंगे 303 स्वास्थ्यकर्मी; 4-7 फरवरी को होगी परीक्षा, 12 विभिन्न पदों पर होगी तैनाती

झारखंड में जमशेदपुर जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में जल्द ही स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति होगी। मार्च तक सभी कर्मियों की नियुक्ति हो जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा संविदा पर 303 पदों पर नियुक्ति की जानी है। कुल 12 विभिन्न तरह के पदों के लिए यह नियुक्ति होनी है। इसके लिए 4 से 7 फरवरी तक लिखित दक्षता परीक्षा भी ली जाएगी।

इन पदों पर नियुक्ति के लिए लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। इन सभी पदों लोगों की संख्या कम होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। ग्रामीण क्षेत्रों में तो और अधिक परेशानी हो रही थी। इन लोगों की नियुक्ति हो जाने के बाद पूर्वी सिंहभूम के अस्पतालों में मरीजों को काफी राहत मिलेगी। नियुक्ति प्रक्रिया सिविल सर्जन की ओर से की जा रही है।

इस परीक्षा में सभी पदों पर रिक्त पद से अधिक आवेदन आए हैं, जिसमें सबसे अधिक आवेदन एएनएम के लिए ही आए हैं। वहीं, स्टाफ नर्स के लिए भी काफी संख्या में आवेदन आए हैं।इसके लिए शहर में विभिन्न जगहों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

संविदा पर होने वाली इस नियुक्ति में सबसे अधिक पद 219 पर एएनएम-रसीएच की नियुक्ति की जानी है। वहीं, 49 पदों पर स्टाफ नर्स-आरसीएच के लिए नियुक्ति होगी। 14 पदों पर फार्मासिस्ट-आरबीएसके, 9 पदों पर ब्लॉक डाटा मैनेजर-आरसीएच, तीन पद पर जीएनएम-सीएचसी-एनसीडी क्लीनिक, तीन पद न्यूट्रीशनल काउंसलर-एमटीसी, एक पद स्टाफ नर्स-डीईआरईसी, एक पद डेंटल टेक्नीशियन-डीईआईसी, एक पद सोशल वर्कर-आरबीएसके, एक पद काउंसलर-जिला एनसीडी क्लीनिक, एक पद आप्थाल्मिक अस्सिटेंट और एक पद साइकाइट्रिक सोशल वर्कर पर लोगों को नियुक्त किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें