Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Horrible road accident in Rajasthan, a dozen vehicles collided on the highway 2 trucks caught fire

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, हाइवे पर टकराई दर्जन भर गाड़ियां; 2 ट्रकों में लगी आग

  • राजस्थान से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां घने कोहरे के चलते करीब दर्जन भर गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, श्री गंगानगरWed, 15 Jan 2025 01:59 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के श्रीगंगानगर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां घने कोहरे के चलते करीब दर्जन भर गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो ट्रकों ने आग पकड़ ली और धू-धू कर जलने लगे। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर भेजा गया है। आग बुझाने का काम जारी है।

बताया जा रहा है कि घने कोहरे के चलते श्रीगंगानगर के सूरकगढ़ थर्मल के ठेठार गांव के पास यह हादसा हुआ है। धुंध छाई होने के कारण एक के बाद एक गाड़ी आपस में टकरा गईं और फिर ट्रकों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि हादसा और भी भयंकर हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि जयपुर जैसा बड़ा हादसा नहीं हुआ। क्योंकि जहां पर यह रोड एक्सीडेंट हुआ है, उससे कुछ ही दूरी पर एलपीजी सिलेंडर की गाड़ी भी खड़ी थी।

ये भी पढ़ें:राजस्थान: एग्जाम हॉल में छात्र ने टीचर पर बरसाए लात-घूंसे, हाथापाई की ये थी वजह

भयंकर आग और टक्कर के चलते हाइवे पर हडकंप मच गया। स्थानीय लोगों भी मौके पर पहुंचे तो आग बुझाने की कोशिश शुरू की। तब तक फायर ब्रिगेड की टीम आ चुकी थी। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। गनीमत है कि इस हादसे में किसी के मृत होने की खबर सामने नहीं आई है।

आपको बता दें कि बीते साल जयपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ था। गैस टैंकर की ट्रक से भिड़ंत हुई थी। इसके चलते टैंकर में भरी गैस लीक हो गई थी और इलाके के आसपास सब जलकर खाक हो गया था। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 तक पहुंच गई थी। वहीं इससे कहीं ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे। साल के अंतिम समय में हुआ यह हादसा इतना दर्दनाक था कि सभी हिल गए थे।

ये भी पढ़ें:मुझे पसंद नहीं यह रिश्ता; बेटी के शादी से इनकार पर बाप ने मार दी गोली
ये भी पढ़ें:प्रतिका रावल ने ठोकी अपनी पहली ODI सेंचुरी, 6 मैचों में ही पहुंच गईं 400 के पार
अगला लेखऐप पर पढ़ें