राजस्थान: एग्जाम हॉल में छात्र ने टीचर पर बरसाए लात-घूंसे, हाथापाई की क्या थी वजह
- एग्जाम हॉल में परीक्षा के दौरान छात्र टीचर पर भड़क गया और शिक्षक के ऊपर लात-घूंसे चलाने लगा।
राजस्थान के जोधपुर से छात्र द्वारा परीक्षा हॉल में उपद्रव मचाने की खबर सामने आई है। घटना जोधपुर की एमबीएम यूनिवर्सिटी की है, जहां एग्जाम हॉल में परीक्षा के दौरान छात्र टीचर पर भड़क गया और शिक्षक के ऊपर लात-घूंसे चलाने लगा। गस्साया छात्र इतने में शांत नहीं हुआ तो केंद्र अधीक्षक मौके पर पहुंचे, लेकिन उसने उनके साथ भी मारपीट कर दी। पेपर छोड़कर हाथापाई करने की ये थी वजह।
दरअसल यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी। तभी छात्र महेन्द्र चौधरी को टीचर अमित मीणा ने मोबाइल से नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। टीचर ने ऐसा करने से उसे रोका-टोका तो छात्र ने बिगड़ना शुरू कर दिया और पहले बहस करने पर उतारू हो गया। इसके बाद उसने बाथरूम में जाकर फोन को फेंक आया।
वायरल हो रही वीडियो में छात्र टीचर से बदसलूकी करता हुआ दिखाई दे रहा है। वह उंगली दिखाते हुए टीचर से कहता है कि अपनी औकात में रह, औकात में। तिलमिलाए छात्र को कई लोग समझाने-बुझाने में लगे थे, लेकिन वो मानने को तैयार ही नहीं था। इसके बाद टीचर किसी अन्य से कहते हुए सुनाई देते हैं कि सर इसने मुझे मारा है। मेरी जबान में खून आ गया है।
बताया गया कि छात्र ने एग्जामिनर (टीचर) को पहले थप्पड़ मारा। जब इस घटना की जानकारी एचओडी श्रवण राम को दी तो छात्र ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया और उन्हें लात-घूंसे मारे। पुलिस ने आरोपी छात्र को उसे शांति भंग करने की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया। कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा ने शिक्षकों की बैठक बुलाई, जिसमें छात्र को निलंबित करने की बात की जाएगी।