प्रतिका रावल ने ठोकी अपनी पहली ODI सेंचुरी, 6 मैचों में ही पहुंच गईं 400 के पार; मंधाना को मिला बेहतरीन जोड़ीदार
- प्रतिका रावल ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम के लिए एक दमदार शतक जड़ा। वे अब तक 6 मैचों में 400 से ज्यादा रन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाने में सफल रही हैं, जिनमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।
स्मृति मंधाना को एक दमदार जोड़ीदार वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मिल गया है। ये कोई और नहीं, बल्कि प्रतिका रावल हैं, जो परिस्थिति के हिसाह से बल्लेबाजी करके रन बनाती जा रही है। बुधवार 15 जनवरी को उन्होंने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर की पहली सेंचुरी ठोकी। उन्होंने अपने करियर के पहले ही 6 मैचों में रनों का अंबार लगा दिया है। ऐसे में शेफाली वर्मा का आगे टीम से पत्ता कटना तय लग रहा है। जिस तरह की शुरुआत WODI में प्रतिका ने की है, उसके आगे शेफाली के आंकड़े फीके लगते हैं।
आयरलैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में तीसरे वनडे मैच में प्रतिका रावल ने 100 गेंदों में शतक जड़ा। 14 चौके उन्होंने इस पारी में जड़े। इस पारी में तूफानी शतक स्मृति मंधाना के बल्ले से निकला। मंधाना एक तरफ से तेज गति से बल्लेबाजी कर रही थीं, जबकि रावल एक छोर पर खड़ी होकर स्ट्राइक रोटेट और स्कोरबोर्ड पर अपना योगदान देकर आगे बढ़ रही थीं। जैसे ही मंधाना का विकेट गिरा तो प्रतिका ने अपनी रफ्तार बढ़ाई और अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का पहला शतक पूरा किया।
24 वर्षीय प्रतिका रावल इससे पहले 5 मैच ही खेली हैं और उन पांच मैचों में वे 290 रन बनाने में सफल हुईं। इस तरह उनके पहले 6 मैचों में 400 रन हो चुके हैं, क्योंकि खबर लिखे जाने तक उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 110 रन बना लिए हैं। उनका बेस्ट स्कोर अब तक 89 था, जबकि औसत 58 का था। वे 86.56 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रही थीं। पांच मैचों में 3 अर्धशतक भी उन्होंने जड़े। यहां तक कि डेब्यू मैच में उनके बल्ले से 40 रन आए थे। अगले मैच में 76 रनों की पारी प्रतिका ने खेली थी। वहीं, मौजूदा वनडे सीरीज में वे दो अर्धशतक और अब शतक जड़ चुकी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।