Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़father killed his daughter because she does not want to marriage

मैं नहीं करना चाहती यह शादी; दुल्हन की मर्जी सुन बाप ने ही मार दी गोली, MP में चौंकाने वाली वारदात

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। चार दिन बाद उस घर में बेटी की शादी होने वाली थी। लेकिन, बेटी अपनी शादी से खुश नहीं थी। यह बात बाप को नागवार गुजरी। उसके बाद बाप ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरWed, 15 Jan 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। एक बाप ने अपनी 20 साल बेटी की गोली मारकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह परिवार की मर्जी के मुताबिक शादी नहीं करना चाहती थी। गोली मारने के बाद बाप पिस्टल लहराता रहा। शादी से चार दिन पहले हुए इस हत्याकांड ने सबको चौंका दिया है।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बाप ने गोली मारकर अपनी बेटी की हत्या कर दी। आदर्श नगर महाराजपुरा की रहने वाली एक छात्रा की चार दिन बाद 18 जनवरी को शादी होने वाली थी। घर में तनु की शादी की तैयारियां चल रही थीं। मंगलवार रात करीब 9 बजे अचानक उसका बाप महेश गुस्से से तमतमाते हुए पहुंचे और पिस्टल से अपनी बेटी के चेहरे पर गोली मार दी। गोली लगते ही तनु अचेत होकर गिर पड़ी। गोली की आवाज सुनते ही परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां तनु की लाश खून से सनी पड़ी थी। उसका चेहरा पूरी तरह बिगड़ चुका था। बाप पिस्टल लेकर और चचेरा भाई राहुल कट्टा लेकर खड़ा था। तनु के पिता महेश सिंह हाइवे पर ढाबा चलाते हैं।

घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। इसके बाद ग्वालियर के एसपी धर्मवीर सिंह और सीएसपी महाराजपुरा मौके पर पहुंचे। दोनों मौके पर पहुंचे तो महेश हवा में पिस्टल लहरा रहा था। किसी तरह पुलिस ने उस पर काबू पाया। पता चला है कि तनु यह शादी करना नहीं चाहती थी। उसकी मर्जी के बिना यह शादी तय की गई थी।

बताया गया कि आरोपी महेश सिंह को बेटी का शादी से मना करना पसंद नहीं था। घटनास्थल पर ऐसी चर्चा भी हो रही थी कि तनु यह शादी करना नहीं चाहती थी। उसकी मर्जी के बिना यह शादी तय की गई थी। इसको लेकर दो दिन पहले उसने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला था। इसमें वह कहती नजर आ रही थी कि उसकी यह शादी जबरदस्ती कराई जा रही है। फिलहाल यह वीडियो पुलिस को नहीं मिला है।

सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया है कि वारदात में युवती का चचेरा भाई राहुल भी शामिल है। आरोपी पिता को पकड़ लिया है, जबकि चचेरा भाई फरार है। युवती शादी नहीं करना चाहती थी, जिस कारण यह हत्या की गई है। फोरेंसिक एक्सपर्ट सीनियर साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है।

रिपोर्टः अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें