Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Constable Recruitment 2023 List of successful candidates in computer based examination released

कांस्टेबल भर्ती-2023 : कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी

  • राजस्थान पुलिस मुख्यालय के पदोन्नति एवं भर्ती बोर्ड की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती-2023 के तहत विज्ञापित 3578 पदों की गत 13—14 जून को आयोजित कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में सफल रहे पर कॉन्स्टेबल सामान्य/दूरसंचार/चालक/घुडसवार/श्वानदल पद के अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 03:52 PM
share Share
Follow Us on

 

राजस्थान पुलिस मुख्यालय के पदोन्नति एवं भर्ती बोर्ड की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती-2023 के तहत विज्ञापित 3578 पदों की गत 13—14 जून को आयोजित कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में सफल रहे पर कॉन्स्टेबल सामान्य/दूरसंचार/चालक/घुडसवार/श्वानदल पद के अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) राजस्थान श्री सचिन मित्तल ने बताया कि इन सभी सफल अभ्यर्थियों की सूचियाँ विभाग की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड की गई है। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में सफल रहे कॉन्स्टेबल चालक, घुडसवार, श्वानदल पद अभ्यर्थियों एवं कॉन्स्टेबल बैण्ड पद केआवेदकों की दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) शीघ्र ही रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित करवाई जायेगी। जिसके ऑनलाईन प्रवेश-पत्र पृथक से जारी किए जाएंगे।

एडीजी श्री मित्तल ने बताया कि दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) के आयोजन उपरान्त विज्ञापित पदों (कॉन्स्टेबल सामान्य/दूरसंचार/चालक/घुडसवार/श्वानदल/बैण्ड) के विरूद्ध पदवार एवं जिला/यूनिट वार चयन की कार्यवाही की जाएगी। पदवार/वर्गवार चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला/यूनिट कार्यालय स्तर पर जारी की जाएगी। चयनोपरान्त कट ऑफ मार्क्स एवं भर्ती संबंधी अन्य सूचना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी संबंधित जिला/यूनिट कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर सकते है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपनी तैयारी रखें तथा पुलिस विभाग की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in को अधिकारिक सूचना के लिए नियमित रूप से चैक करते रहें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें