Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Coaching tutor found dead in rented room in Kota

कोटा से आई एक और बुरी खबर, अब कोचिंग टीचर की मौत; जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का शक

  • मृतक की पहचान भरतपुर जिले के रहने वाले 25 वर्षीय विवेक शर्मा के रूप में हुई है, जो कि पिछले लगभग चार सालों से कोटा में रह रहे थे, और यहां के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में ट्यूटर के रूप में काम कर रहे थे।

Sourabh Jain पीटीआई, कोटा, राजस्थानFri, 10 Jan 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान की कोचिंग नगरी कोटा से बुरी खबर आने का सिलसिला नहीं रूक रहा है। शुक्रवार को यहां से एक और दुखद खबर आई, जब यहां कोचिंग पढ़ाने वाला एक युवक अपने किराये के मकान में मृत हालत में मिला। पुलिस ने युवक के आत्महत्या करने की आशंका जताई है। घटना का पता तब चला जब गुरुवार शाम को युवक के पिता ने बेटे से बात करने के लिए उसे फोन लगाया, लेकिन कुछ जवाब नहीं मिला।

मृतक की पहचान भरतपुर जिले के रहने वाले 25 वर्षीय विवेक शर्मा के रूप में हुई है, जो कि पिछले लगभग चार सालों से कोटा में रह रहा था, और यहां के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में ट्यूटर के रूप में काम कर रहा था। मृतक के पिता का नाम हरीश शर्मा है, जो कि राज्य के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के सुरक्षाकर्मी के रूप में काम करते हैं।

पुलिस का कहना है कि परिस्थितियों को देखकर लग रहा है कि मृतक ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है, हालांकि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए सर्कल ऑफिसर बुधराम चौधरी ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात तलवंडी सेक्टर-I के जवाहर नगर इलाके में हुई। पूछताछ के दौरान विवेक के मकान मालिक ने बताया कि उन्होंने आखिरी बार गुरुवार शाम करीब 4 बजे उसे जीवित देखा था।

पुलिस ने बताया कि घटना का पता तब चला जब गुरुवार देर शाम विवेक के पिता हरीश शर्मा ने बेटे को फोन लगाते हुए उसस बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने लगातार कई बार बेटे को फोन लगाया, लेकिन उसने तब भी फोन नहीं उठाया। जिसके बाद उन्हें उसकी चिंता सताने लगी और उन्होंने अपने एक परिचित को विवेक के पास उसका हाल जानने भेजा।

अधिकारी ने आगे बताया कि वह परिचित रात करीब 10 बजे विवेक के कमरे पर पहुंचा और कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब विवेक ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने खिड़की से झांककर देखा। जहां उसे विवेक जमीन पर बेसुध पड़ा हुआ दिखाई दिया और उसके मुंह से झाग निकल रहे थे, साथ ही आसपास उल्टी पड़ी हुई थी।

सीओ ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बेसुध विवेक को न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसे किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया और इस मामले में धारा 194 के तहत एक केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मौत की वास्तविक वजह का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:कोटा में एक और छात्र ने दी जान, 24 घंटे के भीतर 2 स्टूडेंट के सुसाइड से हड़कंप
ये भी पढ़ें:कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड, अब हरियाणा के नीरज ने दे दी जान
ये भी पढ़ें:कोटा : कोचिंग छात्र शव रेलवे ट्रैक पर
ये भी पढ़ें:कोटा में JEE की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने किया सुसाइड, इस साल 15वां मामला
अगला लेखऐप पर पढ़ें