Hindi Newsराजस्थान न्यूज़student committed suicide in kota first in 2025

कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड, अब हरियाणा के नीरज ने दे दी जान

  • कोटा में एक और छात्र ने सुसाइड कर लिया है। साल 2025 की यह पहली घटना है, लेकिन पिछले कुछ सालों में कई छात्रों ने यह कदम उठाया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, कोटाWed, 8 Jan 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के कोटा शहर में प्रतियोगी छात्रों के सुसाइड का मामला थम नहीं रहा है। बुधवार को एक और छात्र ने सुसाइड कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र का नाम महेंद्र था और वो हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला था। महेंद्र कोटा के राजीव गांधी नगर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने छात्र के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।

पिछले साल 15 छात्रों ने किया था सुसाइड

कोटा शहर में देश के कई राज्यों से स्टूडेंट्स मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए कोटा आते हैं। लेकिन बीते कुछ सालों से छात्रों में पढ़ाई को लेकर मानसिक तनाव या अन्य तनाव भी देखे गए हैं। जिसकी वजह से स्टूडेंट्स ने सुसाइड किए हैं। साल 2024 में कल 15 छात्रों ने सुसाइड किया था। जिसमें कई कारण सामने आए थे। सबसे बड़ी और चौंकाने वाली बात तो ये है कि प्रशासन की तरफ से बनाई गई गाइडलाइन भी इन छात्रों को सुसाइड से नहीं रोक पाई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें