कोटा में JEE की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने किया सुसाइड, इस साल 15वां मामला
- मृतक छात्र बिहार राज्य के वैशाली नगर जिले का निवासी था। वह 8 महीने पहले ही कोटा में जेईई की तैयारी के लिए आया था।
शिक्षा की नगरी कोटा से एक छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। विज्ञान नगर इलाके में छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र बिहार राज्य के वैशाली नगर जिले का निवासी था। वह 8 महीने पहले ही कोटा में जेईई की तैयारी के लिए आया था। वहीं सूचना मिलने के बाद विज्ञान नगर थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली और छात्र के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया।
थानाधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि मृतक छात्र के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। छात्र कोटा में रोल नंबर 5 पर वेलकम प्राइम हॉस्टल में रह रहा था। हॉस्टल के ही कमरे की कड़ी से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि आत्महत्या के पीछे कारण क्या रहा है फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस का कहना है की छात्र के कमरे की तलाशी भी ली गई है लेकिन फिलहाल कोई नोट नहीं मिला है।
कोटा उत्सव से पहले छात्र की मौत दुखद घटना
आपको बता दें कि इन दिनों कोटा जिले में कोटा उत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है। जिला प्रशासन से लेकर राजनेता तक कोटा उत्सव को भव्य और ऐतिहासिक बनाने में जुटे हुए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को छात्र के सुसाइड की दुखद घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है। कोटा उत्सव में ज्यादा से ज्यादा कोचिंग एरिया से स्टूडेंट आए। इसके लिए जिला प्रशासन अपने स्तर पर भरसक प्रयास भी कर रहा है, ताकि उनको मानसिक तनाव से दूर रखा जा सके।
इस साल 15 छात्रों ने किया सुसाइड
शिक्षा नगरी कोटा में अपना भविष्य बनाने दूसरे राज्यों से लाखों की संख्या में छात्र आते हैं। लेकिन बीते कुछ सालों से मानसिक तनाव के चलते स्टूडेंट्स मौत को गले लगा रहे हैं। साल 2024 में अब तक 15 छात्रों ने अलग-अलग कारणों से कोटा में सुसाइड किया है। छात्रों द्वारा सुसाइड के बढ़ते आंकड़े जिला प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बने हुए हैं।
रिपोर्ट- योगेंद्र महावर