कोटा में एक और छात्र ने दी जान, 24 घंटे के भीतर 2 स्टूडेंट के सुसाइड से हड़कंप
Kota Student Suicide: कोचिंग हब के तौर पर चर्चित कोटा में 24 घंटे के अंदर दो छात्रों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पहली घटना जवाहर नगर इलाके में हुई जबकि दूसरी विज्ञान नगर इलाके में हुई।
कोचिंग हब के तौर पर चर्चित कोटा में 24 घंटे के अंदर दो छात्रों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पहली घटना जवाहर नगर इलाके में हुई जहां हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी नीरज ने सुसाइड किया। शाम ढलते ही विज्ञान नगर इलाके में एक छात्र के सुसाइड की दुखद खबर सामने आई। मृतक छात्र अभिषेक लोढ़ा मध्य प्रदेश के गुना जिले का निवासी था जो कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने स्टूडेंट की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।
साल 2022 और 24 में एक साथ हुए थे 2 सुसाइड
कोटा में 24 घंटे के अंदर दो छात्रों के सुसाइड का यह पहला मामला नहीं है। साल 2022 और 24 में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं। दोनों घटनाओं में दो छात्रों ने एक ही हॉस्टल में आत्महत्या कर ली थी। पुलिस एक छात्र के सुसाइड की जानकारी ले रही थी। इसी दौरान उसी हॉस्टल के दूसरे कमरे में छात्र फंदे से लटका हुआ मिला था।
1 दिन में दो छात्रों की आत्महत्या से हड़कंप
कोटा जिला कलेक्टर डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी लगातार छात्रों के बीच पहुंचकर उन्हें पढ़ाई को लेकर मोटिवेट करते हुए कई बार नजर आ चुके हैं। यहां तक कि वह छात्रों को मानसिक तनाव से दूर रहने के टिप्स भी लगातार देते हैं। बावजूद इसके छात्रों में मानसिक तनाव अभी तक दूर नहीं हो पा रहा है। यह प्रशासन के लिए अब भी चिंता का विषय बन गया है। इस तरह से साल 2024 में 15 छात्रों ने सुसाइड किया था। साल 2025 के पहले ही महीने में 24 घंटे के अंदर दो छात्रों ने सुसाइड कर लिया।