Hindi Newsराजस्थान न्यूज़CISF car collided with goods train during crossing in Rajasthan

रेलवे क्रॉसिंग पर कार से टकराई मालगाड़ी; जान बचाकर गाड़ी से भागे CISF जवान- देखें VIDEO

  • घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में कार से मालगाड़ी टकराने ही वाली थी कि एक व्यक्ति उतरा और गाड़ी से भाग आया, जबकि अन्य…जानिए क्या है पूरा मामला।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, श्रीगंगानगरMon, 24 March 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे क्रॉसिंग पर कार से टकराई मालगाड़ी; जान बचाकर गाड़ी से भागे CISF जवान- देखें VIDEO

राजस्थान के श्रीगंगानगर से रोंगटे खड़े कर देने वाली वीडियो सामने आई है। यहां रेलवे क्रॉसिंग को पार करती कार मालगाड़ी की चपेट में आ गई। घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में कार से मालगाड़ी टकराने ही वाली थी कि एक व्यक्ति उतरा और गाड़ी से भाग आया, जबकि अन्य लोग नहीं निकल पाए। जानिए क्या है पूरा मामला।

घटना सूरतगढ़ थर्मल पॉवर प्लांट इलाके के पास की है। दुर्घटना की शिकार हुई बोलेरो कार में सीआईएसएफ के जवान सवार थे। इसमें सब इंस्पेक्टर समेत 3 जवान बैठे थे। सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अवधेश प्रसाद ने बताया कि गाड़ी में सवार जवान रूटीन पेट्रोलिंग के लिए जा रहे थे, लेकिन तभी उनकी गाड़ी क्रॉसिंग के दौरान फस गई। दरअसल गाड़ी बीच पटरी पर ही बंद हो गई। इतने में सामने से मालगाड़ी को आता देख बोलेरो में सवार सभी जवान गाड़ी से कूदकर भाग निकले।

यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में सीआईएसएफ के एक जवान को उतरकर भागते हुए भी देखा गया, लेकिन बाकी के लोग गाड़ी से नहीं उतर पाए। तब तक मालगाड़ी बोलेरो से टकराई और उसे घसीटती हुई आगे ले चली गई। बताया गया कि गाड़ी करीब 400 मीटर तक घिसटती चली गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। बताया गया कि क्रॉसिंग के आस-पास बेरीकेडिंग नहीं है। इस कारण भी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है।

ये भी पढ़ें:राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को सवाल पूछने की क्यों नहीं मिली अनुमति?
ये भी पढ़ें:कौन है राजस्थान का वह मुस्लिम विधायक जो मंदिरों की बेहतरी के लिए उठा रहा आवाज
ये भी पढ़ें:राजस्थान में वाहन चालकों के 2756 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
अगला लेखऐप पर पढ़ें