राजस्थान में वाहन चालकों के 2756 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी), जयपुर ने वाहन चालक के 2756 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। ये नियुक्तियां सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों/ अधीनस्थ कार्यालयों में की जाएंगी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी), जयपुर ने वाहन चालक के 2756 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। ये नियुक्तियां सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों/ अधीनस्थ कार्यालयों में की जाएंगी। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासियों को ही मिलेगा। अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में ही आवेदन कर सकते हैं।
वाहन चालक, कुल पद 2756
(क्षेत्र के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
गैर अनुसूचित क्षेत्र, पद 2602
(वर्गों के अनुसार रिक्तियां)
- सामान्य वर्ग पद 1184
- अनुसूचित जाति वर्ग पद 365
- अनुसूचित जनजाति वर्ग पद 278
- अन्य पिछड़ा वर्ग पद 435
- अति पिछड़ा वर्ग पद 103
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पद 229
- बारां जिले की सहरिया आदिम जाति, पद 08
अनूसूचित क्षेत्र, पद 154
(वर्गों के अनुसार रिक्तियां)
- सामान्य वर्ग पद 84
- अनुसूचित जाति वर्ग पद 03
- अनुसूचित जनजाति वर्ग पद 67
योग्यता- मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से दसवीं पास या समकक्ष योग्यता हो। हल्के या भारी वाहन चलाने का वैध लाइसेंस हो। हल्के या भारी वाहन चलाने का न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव हो।
वेतनमान- 20,800 से 65,900 रुपये।
आवेदन शुल्क- 600 रुपये। राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीम लेयर), ईडब्ल्यूएस/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग और दिव्यांगों के लिए 400 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन अथवा राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र (सीएससी) के माध्यम से किया जा सकता है।
आयु सीमा- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा में राजस्थान के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस और सामान्य वर्ग की महिलाओं को पांच वर्ष और आरक्षित वर्ग की महिलाओं को 10 वर्ष की छूट होगी।
चयन प्रक्रिया- लखित परीक्षा और कौशल परीक्षा के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। परीक्षा के संबंध में विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाइट एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दी जाएगी। चयन प्रकिया और उससे जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन अवश्य देखें।
आवेदन करने से पहले यह जरूरी
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास एसएसओ से मान्य यूजर आईडी और पासवर्ड होना चाहिए। उम्मीदवार को सबसे पहले एसएसओ आईडी बनानी होगी। इसके लिए अभ्यर्थी वेबसाइट (https// sso.rajasthan.gov.in) पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें। पंजीकरण के बाद आईडी और पासवॉर्ड मिलेंगे। इसे हमेशा संभाल कर रखें। राजस्थान में भवष्यि में होने वाली भर्तियों में ऑनलाइन आवेदन के लिए यह जरूरी होगा।
आवेदन प्रक्रिया
- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (rssb.rajasthan.gov.in/) पर जाएं।
- होम पेज पर नीचे की ओर कई विकल्प दिए गए हैं। इनमें से ‘रिक्रुटमेंट एडवर्टाइजमेंट’ विकल्प पर क्लिक करें।
- नये वेब पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन्न दिखाई देंगे। इनमें से Driver 2024 के आगे Detailed Advertisement लिंक पर क्लिक करें।
- नये पेज पर विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। अभ्यर्थी इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
- होमपेज पर वापस आएं और ‘अप्लाई ऑनलाइन’ का विकल्प पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर लॉगइन पर क्लिक करें।
- नये पेज पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें। इससे नया पेज खुलेगा। यहां डैशबोर्ड पर ‘ऑनलाइन रिक्रूटमेंट’ पर क्लिक करें।
- यहां संबंधित पद की भर्ती का लिंक दिखाई देगा। इसके सामने दिए ‘अप्लाई नाऊ’ बटन पर क्लिक करें।
- नये पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। अब यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें और दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें।
- आवेदन-पत्र भरते समय फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी होनी चाहिए। फोटोग्राफ की फाइल का आकार 50 केबी से 100 केबी के बीच होना चाहिए। हस्ताक्षर के फाइल का आकार 20 केबी से 50 केबी के बीच होना चाहिए।
- फोटो-हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद ‘नेक्स्ट’ के बटन पर क्लिक करें। इससे ‘अप्लीकेशन प्रिव्यू’ पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार आवेदन-पत्र में भरी गई जानकारी की सावधानी से जांच लें।
- इसके बाद ‘सब्मिट’ पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है। इसके बाद ‘ओके’ का बटन दबाना है। इससे शुल्क भुगतान का पेज खुल जाएगा।
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ई-मित्र के जरिए कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तभी पूरी मानी जाएगी, जब शुल्क भरने के बाद यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर आपको मिल जाएगा।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसका प्रिंट लेकर अपने पास भविष्य के लिए रख लें। आवेदन-पत्र की प्रिंट कॉपी पर यह देख लें कि उसमें यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर है या नहीं।
- ध्यान रहे कि यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए लॉगइन करके उम्मीदवार अपना आवेदन और एडमिट कार्ड आदि देख सकते हैं।
जरूरी सूचनाएं
- गैर अनूसूचित क्षेत्र की रिक्तियों के विरुद्ध अनुसूचित क्षेत्र के निवासी भी आवेदन कर सकते हैं।
- अनुसूचित क्षेत्र के रिक्त पदों के लिए केवल राजस्थान राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकेंगे।
- कुल रिक्तियों का 2 प्रतिशत खेल कोटे के लिए आरक्षित है।